बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। छत्तीसगढ़ से 25 हजार से अधिक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को नागपुर की राष्ट्रव्यापी रैली में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। बता दें 28 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 139वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
इस मौके पर इनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत तमाम दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। बता दें कि 139वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस नागपुर में ‘हैं हम तैयार’ रैली करेगी।
आज कांग्रेस स्थापना दिवस पर नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित महारैली 'हैं तैयार हम' में उपस्थित रहूँगा.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 28, 2023
समय: दोपहर 2 बजे#CongressFoundationDay #HainTaiyaarHum
इससे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद ट्वीट कर कहा है की आज कांग्रेस स्थापना दिवस पर नागपुर, महाराष्ट्र में आयोजित महारैली ‘हैं तैयार हम’ में उपस्थित रहूँगा।