Airtel के नेटवर्क में बड़ी समस्या आ गई है, जिससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए हैं. इस समस्या से Airtel के मोबाइल और ब्रॉडबैंड यूजर्स दोनों प्रभावित हुए हैं, क्योंकि वे कॉल नहीं कर पा रहे हैं और इंटरनेट भी नहीं चल रहा है. Downdetector के मुताबिक, आज सुबह करीब 10:30 बजे से नेटवर्क में गड़बड़ी की शिकायतें तेजी से बढ़ने लगीं. कई Airtel यूजर्स ने एक्सपर भी इस समस्या के बारे में बताया है. कई यूजर्स ने यह भी बताया कि उनके Airtel सिम वाले फोन में काफी देर तक 'No Network' दिख रहा था.