छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए जिलेवार स्वास्थ्य सुविधाओं का बढावा दिया जा रहा

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं कोरोना मरीजों की बेहतर उपचार के लिए लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है और ये केवल बड़े शहरो तक सीमित नहीं है. बेहतर उपचार की सुविधा गाँव-गाँव तक पहुंचाई जा रही है. शायद यही करण है कि छत्तीसगढ़ ने अपने बिगड़ते कोरोना हालत को संभाल लिया है . छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से कोरोना के मामले भी कम होते दिख रहे हैं

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में के 37 डेडिकेटेट शासकीय अस्पतालों और 154 कोविड केयर संेटरों में  बिस्तरों की संख्या 21565 हैं जिसमें 6310 आक्सीजन बिस्तर  है। राज्य के  निजी अस्पतालों में कुल  6889 बिस्तर है जिनमें से  5346 आक्सीजन बिस्तर हैं। प्रदेश में शासकीय और निजी  मिला कर कुल 9132 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधा युक्त हैं। इन अस्पतालों में लगभग 14000 चिकित्सा कार्य में तथा लगभग 29000 सहायक के कार्य में सेवाएं दे रहे हैं। राज्य में 1002 वेंटिलेटर हैं जो 526 शासकीय अस्पतालों में और 476 निजी अस्पतालों में उपलब्ध हैं।

 

 

जांजगीर-चांपा जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार-

कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं कोरोना मरीजों की बेहतर उपचार के लिए लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए डीएमएफ मद से 30 वेंटिलेटर एवं 160 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर क्रय का ओदश जारी किया गया है। एक सप्ताह में इनकी आपूर्ति होने के बाद मरीजों को इसका लाभ मिलना प्रारम्भ हो जाएगा। 

जिले में अब तक 160 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर में से 40 कंसन्ट्रेटर की आपूर्ति हो चुकी है।  इसका लाभ भर्ती मरीजों को मिल भी रहा है।नार्मल बेडों की संख्या -296 से बढ़कर- 1253 हो गई है। वही 02 बेड की संख्या 107 से बढ़कर 224, एचडीयू 18, आईसीयू -10, वेंटिलेटर की संख्या 2 से बढ़कर -10 हो गई है।

है। दिसंबर 2018 में उक्त बेडों की संख्या- 303 थी जो5 मई 2021की स्थिति में पांच गुना  बढ़कर -1515 हो गई है। इससे मरीजों का बेहतर ईलाज संभव हो पा रहा

बालोद जिला-

बलौदाबाजार जिले के कोविड केयर हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार हो रहा जिले में पांच नए आधुनिकतम वेंटिलेटर मशीन स्थापित किये गये हैं , कोविड केयर हॉस्पिटल में 5 वेंटिलेटर मशीन स्थापित होने से गंभीर मरीजों को बड़ी राहत मिल रही है, आने वाले दिनों में 600 बिस्तर वाले कोविड हॉस्पिटल का प्रथम चरण में 320 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल प्रारंभ होने जा  रहा है साथ ही बेहद कम समय मे ही तैयार 120 आक्सीजन बिस्तर युक्त हॉस्पिटल लोगों को राहत प्रदान करेगें

गरियाबंद जिला-

गरियाबंद जिला चिकित्सालय में  नए एंबुलेंस के साथ ही ऑक्सीजन बेड की सुविधा में विस्तार किया गया है

जिले में अब 90 आक्सीजनयुक्त बेड हो गये हैं। अब डेडिकेटेड हॉस्पिटल लाइवलीहुड कॉलेज में 50 बिस्तर आक्सीजन युक्त हो गए हैं, वही कोविड केयर सेंटर पॉलिटेक्निक में 30 बिस्तर को सेंट्रल लाइन ऑक्सीजन से जोड़ा गया है। जिला चिकित्सालय में 10 बिस्तर को ऑक्सीजन युक्त बनाया गया है। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए पांच वेंटिलेटर और पांच आईसीयू बेड के लिए भी प्रयास जारी है।

 रायगढ़ जिला-

रायगड़ में कोविड केअर सेंटर में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। केआईटी के फर्स्ट फ्लोर में 100 ऑक्सीजन बेड के साथ प्रशासनिक भवन में भी शुरुआत इस प्रकार केआईटी में कुल 200 ऑक्सीजन बेड बढ़ाये जा रहे हैं। पहले से ही यहाँ 100 ऑक्सीजन बेड मौजूद है। बढ़े हुए बेड के साथ यहां 300 ऑक्सीजन सुविधा युक्त बेड की व्यवस्था हो जा रही है।

कबीरधाम जिला- 

कबीरधाम जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और पीड़ितों की सहायता के लिए हाल ही में 50 लाख रूपए की मंजूरी दी गई है। इस राशि का जिले में स्थित कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। कोरोना संक्रमित सभी जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन की सुगम आपूर्ति हो, इसके लिए 85 नग ऑक्सीजन सिलेण्डर भी उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा आज 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर अतिरिक्त रूप से भेजा जा रहा है

 source- cg dpr 

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Saturday, 08 May 2021 09:40

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed