IRCTC Down: IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर गड़बड़ी देखी गई. इस वजह से यात्री सुबह 10 बजे वाले टिकट बुकिंग समय पर तत्काल टिकट नहीं बुक कर पाए. यूजर्स ने बताया कि जब उन्होंने प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश की तो उन्हें "मेंटेनेंस गतिविधि के कारण कार्रवाई नहीं की जा सकती" जैसा एरर मैसेज दिखाई दिया. डाउव दखकर यूजर्स गुस्सा गए.
तत्काल टिकट नहीं बुक करा पाए यूजर्स