बोलता गांव डेस्क।।
CM Bhupesh Baghel on Mahadev App: रायपुर। महादेव बुक एप मामले पर ईडी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस-भाजपा में सियासी तलवारें खींच गई है। आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही एक-दूसरे पर बयानबाजी शुरू हो गई है। महादेव एप मामले पर BJP नेताओं के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया। सीएम भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महादेव ऐप से भाजपा नेताओं का संबंध है।
CM Bhupesh Baghel on Mahadev App: सीएम बघेल ने आगे कहा कि महादेव ऐप से जुड़े लोगों के साथ बीजेपी नेताओं की फोटो है। महादेव ऐप से जुड़े लोगों पर हमने कार्रवाई की। इस मामले पर अब बीजेपी खुद फंसी है। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि जिस ड्राइवर के बयान पर मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया गया है, वह भाजपा का कार्यकर्ता है। ईडी और भाजपा ने मिलकर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के लिए साजिश रची है।