नई दिल्ली: तमिल फिल्म कंचना 3 में नजर आईं 24 वर्षीय रुसी एक्ट्रेस Alexandra Djavi की मौत हो गई है. शुक्रवार को एलेक्जेंड्रा गोवा में अपने किराए के फ्लैट पर फंदे से लटकती पाई गई थीं. वे नॉर्थ गोवा के सियोलिम गांव में रहती थीं. फिलहाल गोवा पुलिस पोस्टमार्टम के लिए रशियन कॉन्सुलेट की इजाजत का इंजतार कर रही है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि Alexandra की बॉडी मॉचुरी में रखी गई है. वे एलेक्जेंड्रा के बॉडी की ऑटोप्सी करने के लिए रशियन कॉन्सुलेट द्वारा नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) का इंतजार कर रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और एलेक्जेंड्रा के बॉयफ्रेंड का बयान दर्ज कर लिया है. एलेक्जेंड्रा के बॉयफ्रेंड भी उनके साथ उस अपार्टमेंट में रहता था और घटना के वक्त वह बाहर गया हुआ था.
मुंबई रशियन कॉन्सुलेट के गोवा प्रतिनिधि एडवोकेट विक्रम वर्मा ने चेन्नई बेस्ड एक फोटोग्राफर पर आशंका जताई है. उन्होंने पुलिस से उस एलेक्जेंड्रा की मौत में उस फोटोग्राफर की भूमिका होने का संदेह जताते हुए पुलिस की इसकी छानबीन करने को कहा है. एलेक्जेंड्रा ने 2019 में चेन्नई में उस फोटोग्राफर के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी.
एडवोकेट वर्मा ने कहा ‘मुझे बताया गया था कि चेन्नई में एक व्यक्ति ने एक महिला (एलेक्जेंड्रा) का पीछा किया और उसे ब्लैकमेल किया. प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले थे जिसके बाद चेन्नई पुलिस ने FIR दर्ज कर ली थी.’ एडवोकेट वर्मा ने एलेक्जेंड्रा के संदिग्ध मौत के मामले में कहा कि हो सकता है इस केस के और भी पहलू हो जो साफ साफ नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि रशियन कॉन्सुलेट केस पर नजर बनाए हुए है. वे गोवा पुलिस को सभी जानकारी और सहयोग देंगे.