रायपुर: जशपुर के दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में नाबालिग दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म और छेड़छाड़ को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का बड़ा बयान आया है पूर्व मुख्यमंत्री ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा - "छत्तीसगढ़ में अनुशासनहीनता बढ़ रही है, कहीं प्रधान पाठक शराब पीकर स्कूल में पड़ा है, तो कहीं बेटियों के साथ ऐसी घटना हो रही है. प्रदेश में शासन तंत्र नाम की कोई चीज नहीं है. बेटियां सुरक्षित नहीं है."
बता दें कि जशपुर जिले में डीएमएफ मद से संचालित समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में एक दिव्यांग बच्ची से रेप और छेड़छाड़ की गई है. नाबालिग दिव्यांग छात्राओं से आधी रात दो कर्मचारियों ने कुकर्म किया है. इतना ही नहीं दिव्यांग छात्राओं के कपड़े फाड़कर परिसर में दौड़ाया गया है.