राजनांदगांव: शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और विद्यार्थी परिषद ने पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता से जांच की मांग को लेकर पत्र सौंपा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने राजनांदगांव जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और निष्पक्षता से जांच करने की मांग की और प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
बता दे की प्रवेश प्रक्रिया में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहर के दिग्विजय महाविद्यालय का घेराव किया वहीं इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं प्राचार्य के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया की जा रही है जिस पर भ्रष्टाचार भी जमकर हो रहा है कई लोग नेतागिरी कर के अपने अपने लोगों को एडमिशन दिला रहे हैं इससे पहले भी कॉलेज में यह सब हो चुका है कई पात्र विद्यार्थियों का इसके चलते प्रवेश नहीं हो पाया है वह भटकने मजबूर हो रहे हैं पात्र हितग्राहियों को एडमिशन दिए जाने सहित एडमिशन प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कालेज का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है वहीं कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।