कोरोना के संकट काल के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य(एमएसपी) 72 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। 72 रुपए की बढ़ोतरी के साथ अब धान की कीमत 1,940 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। धान के साथ ही साथ खरीफ मौसम की दूसरे फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह किसानों के हित में फैसला है। विगत 7 वर्षों में किसान के पक्ष में बड़े निर्णय हुए है ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सके। बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान आंदोलन पर भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार विरोध कर रहे किसानों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। कृषि कानूनों में कहां आपत्ति है, वह ठोस तर्क के साथ अपनी बात बताने को कहा है। जानकारी अनुसार किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और यूनियनों के बीच 11 दौर की बातचीत की है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि एमएसपी फसलों पर जारी है, इसे बढ़ाया जा रहा है और भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा।
इस फसलों पर भी बढ़ाया गया एमएसपी
फसल वर्ष 2021-22 के दौरान धान का समर्थन मूल्य में 72 रुपए की बढ़ोतरी के साथ-साथ खरीफ मौसम के अन्य फसलों पर भी एमएसपी बढ़ाया गया है। बाजरा की न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,250 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। इसी प्रकार तिल की फसल में 452 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि खरीफ की फसलों पर 50 फीसदी तक एमएसपी बढ़ाने का फैसला किया है।