बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के विस्तार में मंत्रियों को विभाग आवंटन के बाद कामकाज में तेजी आने लगी है। दो जनवरी को कैबिनेट की पूर्ण बैठक भी बुलाई गई है। मंत्रियों के कामकाज में सहायक के लिए नाम तय हो गए हैं और उनके नाम जारी भी कर दिए गए हैं।
बैठक में पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना, 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल के भाव में धान खरीदी के आदेश जैसे मुद्दों पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। साथ विभागों को फंड आवंटन और सरकार की प्राथमिकता में शामिल अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है।