बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। पिछले हफ्तेभर से प्रदेश के लोगों को कोरोना का डर फिर से सताने लगा है। प्रदेश में रोज कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं जिसने स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ्य विभाग ने कोरोना से संबंधित ताजा जानकारी साझा की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक प्रदेश में आज फिर एक साथ 31 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।
इसके पहले प्रदेश में कोरोना के 31 एक्टीव मरीज थे आज फिर 31 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्ट होने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 66 हो गई है। लगातार मिल रहे कोरोना के नए मामले प्रदेश के लिए चिंताजनक है। वहीं कोरना से मौतों का सिलसिला भी शुरु हो गया है। शुक्रवार को प्रदेश में 10 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद शनिवार को एक साथ 66 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा रायगढ़ में 14 नए मरीज पाए गए हैं और रायपुर में 10 कोरोना मरीज मिले हैं। पॉजिटिविटी दर की बात करें तो 0.78 प्रतिशत है।