Goel Manipal Hospital: प्रदेश में बनेगा विश्व स्तरीय 500 बिस्तरों का अस्पताल, गोयल ग्रुप और मनिपाल हॉस्पिटल्स ने दिया स्वास्थ्य सुविधाओं को नया आयाम Featured

Goel Manipal Hospital: प्रदेश में बनेगा विश्व स्तरीय 500 बिस्तरों का अस्पताल, गोयल ग्रुप और मनिपाल हॉस्पिटल्स ने दिया स्वास्थ्य सुविधाओं को नया आयाम News credit IBC24

बोलता गांव डेस्क।।

 

CG Goel Group News: रायपुर के गोयल ग्रुप और मनिपाल हॉस्पिटल्स चेन ने मिलकर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को नया आयाम देने के लिए एक विश्व स्तरीय 500 बिस्तर का अस्पताल रायपुर के बरौंदा में खोलने की घोषणा की है । इसका भूमिपूजन और शिलान्यास आज गोयल ग्रुप आफ कंपनी के चेयरमैन सुरेश गोयल और मणिपाल हॉस्पिटल ग्रुप के डॉक्टरों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। 500 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त ये हॉस्पिटल 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम मणिपाल ग्रुप के डॉ मुरली श्रीनिवास, प्रमोद अलाघारू, गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल ,राजेंद्र गोयल और नरेंद्र गोयल सपरिवार उपस्थित थे ।

 

 

 

रोगियों के अटेंडेंट्स के लिए होंगे आवासीय परिसर

 

“गिन्नी देवी गोयल मनिपाल अस्पताल” नाम का ये अस्पताल मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल होगा, जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र में मनिपाल अस्पताल के अनुभव के साथ सबसे बेहतरीन स्टेट ऑफ द आर्ट उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम होगी। इस प्रोजेक्ट में नर्सिंग कॉलेज, डॉक्टरों और रोगियों के अटेंडेंट्स के लिए आवासीय परिसर भी शामिल होगा। आपको बता दें कि मनिपाल अस्पताल का एक एकीकृत नेटवर्क है, जिसमें 17 शहरों में फैले हुए 33 अस्पताल हैं, इनमें 9,500 से अधिक बेड, 5 हजार से अधिक डॉक्टर और लगभग 16,000 कर्मचारियों की टीम शामिल है। यह परियोजना 2 चरणों में बनाई जाएगी, जिसकी प्रारंभिक बेड क्षमता 300 बेड होगी, जिसे आगे चल कर 500 बेड तक किया जाएगा।

 

मां से मिली प्रेरणा

 

गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीस के चैयरमैन सुरेश गोयल ने कहा कि एक छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल जाए इस सोच के साथ ये हॉस्पिटल शुरू किया जा रहा है । यहां पर जीवन रक्षक के लिए सारी सुविधाएं एक छत के नीचे मिलेगी । इस क्षण में भावुक होते हुए उन्होने कहा कि मां की प्रेरणा से यह हॉस्पिटल बन रहा है मैं उनको प्रणाम करते हुए इस अस्पताल की सफलता की कामना करता हूं। मणिपाल ग्रुप के नार्थ वेस्ट रीजन के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर प्रमोद अलाधारू ने कहा कि यह हॉस्पिटल हमारा सेंट्रल इंडिया का पहला हॉस्पिटल होगा। इसमें 60 से 65 स्पेशियालिटीज होगे, लोगों के हर मर्ज का इलाज यहां एक ही छत के नीचे होगा। छत्तीसगढ़ लगातार बढ़ रहा है ,यहां के लोग अच्छे इलाज के लिए मुंबई -दिल्ली जाते थे। अब उन्हें बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।

 

 

 

CG Goel Group News: वहीं मणिपाल ग्रुप के चीफ ऑफ मेडिकल सर्विसेज डॉ मुरली श्रीनिवास ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। हम मध्य भारत में काम करने के लिए उत्साहित है। मध्य भारत में यह मणिपाल का पहला बड़ा हॉस्पिटल होगा। हम बेहद उत्साहित हैं हम इस बात को लेकर अस्वस्थ हैं कि यह हॉस्पिटल यहां आसपास के स्टेट ऑफ द आर्ट हॉस्पिटल में से एक होगा और आसपास के लोगों को इसमें सभी सुविधाएं मिलेंगी। “गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल” आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों के लिए स्वास्थ्य सेवा के लिए एक नया आयाम साबित होगा । इस अस्पताल में एक छत के नीचे हर तरह के इलाज की विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध होगी। जो लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12822/9 "
RO No 12784/11 "
RO No 12784/11 "
RO No 12784/11 "

Post Gallery

मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया में बड़ी ताकत के रूप में उभरा भारत

दुर्घटना दावा और मुआवजा लेने नहीं आते दावेदार...जानिए सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?

पहली बार यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्यों अहम है ये दौरा

बांग्लादेश: 28 बच्चे बांग्लादेश से कैसे निकले? भारत लौटे छात्र की जुबानी

CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, MP में अग्निवीर जवानों को मिलेगा आरक्षण

फिल्म के बदले प्रोड्यूसर ने… जब कास्टिंग काउच का शिकार हुआ ये मशहूर एक्टर

Paris Olympics 2024, LIVE Updates: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में लहराया तिरंगा, पीवी सिंधु-शरत कमल ने की भारतीय टीम की अगुवाई

अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स का बढ़ता ही जा रहा है इंतजार, नासा ने दिया निराशाजनक अपडेट