बोलता गांव डेस्क।। भारत में नवंबर 2020 में लॉन्च किया गया, व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस (WhatsApp Payment Service) 2021 में काफी यूजर्स जोड़े है। अब, व्हाट्सएप पेमेंट सर्विस भारत में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐप के ऊपरी दाएं कोने में More (3 डॉट्स) पर क्लिक करने पर भुगतान का ऑप्शन मिलता है और आप भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए हम विस्तार से जानते हैं कि व्हाट्सएप के माध्यम से अपने बैंक के बैलेंस को कैसे चेक किया जा सकता है।
व्हाट्सएप एनपीसीआई (WhatsApp NPCI) द्वारा जारी यूपीआई गाइडलाइन के अनुपालन में भुगतान सर्विस के लिए यूजर्स के यूपीआई पिन को कैप्चर या स्टोर नहीं करता है। सेवा का उपयोग करने वाले लोग न केवल पेमेंट भेज और प्राप्त कर सकते हैं बल्कि व्हाट्सएप का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट में बचे हुए पैसों को भी देख सकते हैं।
व्हाट्सएप पर बैंक बैलेंस चेक करने के कुछ तरीके हैं।
लेकिन इससे पहले, किसी को यह जानना होगा कि पेमेंट सर्विस को कैसे एक्टिव और उपयोग किया जाए।
इसके लिए मोर ऑप्शन (3 डॉट्स) के माध्यम से पेमेंट पर जाएं और UPI को सपोर्ट करने वाले भारतीय बैंक के साथ एक्टिव बैंक खाते की डिटेल्स को वेरिफाई करें। अकाउंट से लिंक करने के लिए उपयोग किया जाने वाला प्राइमरी मोबाइल नंबर भी रजिस्ट्रेशन के लिए उपयोग किया जाने वाला व्हाट्सएप मोबाइल नंबर होना चाहिए।
WhatsApp पर बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें
व्हाट्सएप पेमेंट्स (WhatsApp Payments) फीचर का उपयोग करके बैंक बैलेंस को चेक करने के दो तरीके हैं। तो आइये दोनों तरीकों को स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से जानने की कोशिश करते हैं:
पहला तरीका
स्टेप 1 - व्हाट्सएप मोबाइल ऐप पर पेमेंट्स पर जाएं और लिंक किए गए अकाउंट्स की लिस्ट से बैंक अकाउंट को सर्च करें।
स्टेप 2 - बैंक अकाउंट चुनने के बाद View Account Balance के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 - बैंक अकाउंट सर्विस के उपयोग को ऑथेंटिकेट करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करें।
स्टेप 4 - एक बार जब आप यूपीआई पिन दर्ज कर देते हैं, तो स्क्रीन पर दिखाई देने वाले अपने बैंक अकाउंट के बचे हुए पैसों को देख पाएंगे।
दूसरा तरीका
इस तरह दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने वाले यूजर्स ऐसा करते हुए अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1 - इसके लिए सबसे पहले तो आपको अपने WhatsApp मोबाइल ऐप पर पेमेंट नोटिफिकेशन पर जाएं।
स्टेप 2 - इसके बाद पेमेंट का अपना पसंदीदा मैथड चुनें।
स्टेप 3 - फिर View Account Balance के ऑप्शन पर जाएं।
स्टेप 4 - अपने लिंक किए गए बैंक अकाउंट की लिस्ट से रिलेवेंट अकाउंट को चुनें।
स्टेप 5 - इसके बाद अपना UPI पिन डालकर पुष्टि करें।
स्टेप 6 - इसके बाद आपको अपने बैंक में शेष राशि दिख जाएगी।
इस प्रकार अब आप मेटा के स्वामित्व वाले इंसटेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से भी अपने बैंक में कितना पैसा बचा हुआ है वो आसानी से चेक कर सकते हैं। हो सके तो यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।