बोलता गांव डेस्क।। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त 10.09 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर की। PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों के बैंक खाते में 20,946 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने किसानी उत्पादक संगठन (FPO) से जुड़े लोगों से भी बातचीत की।
साथ ही PM मोदी ने लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों को 14 करोड़ से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी किया, इससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। इस मौके पर केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।
2070 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन का लक्ष्य
PM मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज के खिलाफ विश्व का नेतृत्व करते हुए भारत ने 2070 तक नेट जीरो कार्बन एमिशन का भी लक्ष्य दुनिया के सामने रखा है।आज भारत हाइड्रोजन मिशन पर काम कर रहा है, इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लीड ले रहा है।
इस योजना के तहत साल में मिलते हैं 6 हजार रुपए
किसान सम्मान निधि के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है। स्कीम के तहत पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है।
किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?
PM किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।
होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर में बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें।
यहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर एंटर करें।
गेट डेटा पर क्लिक करने के बाद आपकी जानकारी सामने आ जाएगी।
इसमें आप अपनी किस्त का स्टेटस देख सकते हैं।