बोलता गांव डेस्क।। सर्दी का सितम इस वक्त जोरों से जारी है, कोहरे और शीतलहर से ग्रस्त नार्थ इंडिया में अब बारिश के आसार नजर आ रहे हैं,जिससे अब और ठंड बढ़ेगी। भारतीय मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 26 -29 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ ,दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जबकि 27- 29 दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
बारिश के कारण गलन बढ़ने के आसार हैं
बारिश के कारण गलन बढ़ने के आसार हैं क्योंकि इससे उपरोक्त राज्यों में 3 से 4 डिग्री पारा नीचे गिर सकता है।इससे पहले दिल्ली, ओडिशा, गुजरात, पंजाब , चंडीगढ़, हरियाणा , बिहार, एमपी और राजस्थान में अब शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की बारिश हो सकती है और यहां भी पारा गिर सकता है।
कश्मीर के कई इलाकों में पारा शून्य चला गया
तो वहीं कश्मीर के कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे चला गया है। कड़कड़ाती ठंड के कारण डल झील जम गई है। कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी की आशंका है तो वहीं दक्षिण भारत में मौसम शुष्क रहेगा, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में धूप निकलने के आसार हैं और यहां पहले की तुलना में आसमान साफ रहेगा।
राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर जारी
राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, यहां के फतेहपुर , सीकर और चुरू में जमकर ठंड पड़ रही है मौसम विभाग ने यहां शीत लहर का अलर्ट जारी किया हुआ है।
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण में अब सुधार होगा
तो वहीं दिल्ली-एनसीआर में 25 दिसंबर तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है लेकिन यहां भी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं,इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदूषण में अब सुधार होगा।