बोलता गांव डेस्क।। कर्नाटक कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि 'जब बलात्कार को रोका नहीं जा सकता तो लेटिए और मजे लीजिए...।' कांग्रेस नेता के बयान को लेकर संसद में हंगामा जारी है। कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार के 'रेप' वाली टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सपा सांसद जया बच्चन भड़की हुई हैं।
दोनों महिला नेताओं ने कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार के बयान की आलोचना की है और उन्हे पार्टी से निलंबित करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ''विधानसभा जो महिला को संरक्षित करने का संकल्प लेती है, उस धरा पर कांग्रेस नेता ने जो बयान दिया है वो शर्मनाक है। कांग्रेस का वो नेतृत्व जो उत्तर प्रदेश में कहता है 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं'। तो पहले कांग्रेस इस नेता को अपनी पार्टी से निष्काषित करें।'
'लड़की हूं, लड़ सकती हूं, का नारा लगाते हैं और रेप के बारे में...'
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ''महिला सशक्तिकरण की बात करने और उत्तर प्रदेश में "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" जैसे नारे लगाने से पहले कांग्रेस को पहले अपने नेता को निलंबित करना चाहिए।'' ये बहुत शर्मनाक है कि विधानसभा के अंदर कांग्रेस के एक नेता ने महिलाओं के बारे में शर्मनाक बयान दिया है कि 'एक महिला का बलात्कार होने पर आनंद लेना चाहिए।''
'पार्टी फौरन वैसे नेता को निकाले, जो रेप के बारे में...'
कर्नाटक कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार की 'बलात्कार' टिप्पणी पर सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, ''शर्मनाक हरकत, शर्मनाक हरकत। पार्टी को उनसे निपटना चाहिए और बहुत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि यह दूसरों के लिए एक उदाहरण हो कि वे इस तरह की बातें न सोचें, सदन में इसके बारे में बात करना भूल जाएं।''
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, ''अगर आपके पास ऐसी मानसिकता वाले लोग विधानसभा या संसद में बैठे हैं, तो चीजें कैसे बदल सकती हैं? हमें उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देकर एक मिसाल कायम करनी होगी ताकि कोई कभी इस तरह बोलने की हिम्मत न करे। यह घृणित है, मैं स्तब्ध हूं।''