बोलता गांव डेस्क।।
धरसीवां। छत्तीसगढ़ की राजधानी में धरसीवां के मोहदा तरपोंगी स्थित विरान्स पेपर मिल में देर शाम हादसा हो गया. काम के दौरान भूसा में दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई.
घटना की खबर आसपास के गांवों तक आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते फैक्ट्री के सामने सैंकड़ो ग्रामीण पहुंच गए. स्थानीय ग्रामीण रेवाराम साहू की मौत पर आक्रोश जताने लगे.
ग्रामीणों के घंटों आन्दोलन के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई सामने नहीं आया, जिससे ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया. सूचना मिलते ही धरसीवां टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत हमराह स्टॉफ मौके पर पहुंचे.
इस दौरान ग्रामीण मृतक के परिजनों को 30 लाख मुआवजा और बच्चे को नौकरी पत्नी को पेंशन की मांगों को लेकर देर रात तक हंगामा किया. बमुश्किल टीआई ने उन्हें शांत कराया और मृतक का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा.