छत्तीसगढ़ में थम रहा कोरोना का कहर,मौतों का सिलसिला भी हुआ कम, लॉकडाउन बनी वजह या वैक्सीनेशन का असर!
रायपुर : देश में तीन दिनों से लगातार 4 लाख से अधिक कोरोना के केस आने के बावजूद छत्तीसगढ़ के 2 जिले रायपुर और दुर्ग में मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही हैं। हालांकि अब भी प्रदेश में संक्रमित लोगों बड़ी संख्या में पाए जा रहे है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा था, इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था, प्रदेश के जिलों में लॉकडाउन लगे हुए करीब 1 महीने का समय होने को जा रहा है, लॉकडाउन का निर्णय काफी कारगर साबित हो रहा है।
घटते मामले -
पहले छत्तीसगढ़ में रोजाना लगभग 15 से 17 हजार कोरोना केस देखने को मिलते थे। जिसमें अब गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में पुरे प्रदेश भर में 9120 कोरोना संक्रिमत मरीज़ो की पहचान की गई है, जिसमे दुर्ग जिले में ही 294, रायपुर में 392 संक्रमितों की पहचान की गईं, रायपुर दुर्ग में कुछ दिन पहले बहुत तेजी से संक्रमण फ़ैल रहा था .
अब छत्तीसगढ़ रोजाना कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या कम होती देख रही , मौतों का सिलसिला भी थम रहा है, आकड़ो के अनुसार पुरे प्रदेश में बीते कुछ दिनों दिनांक 4 मई 2021 को 210 मौतें दर्ज की गयी तो वहीं 9 मई 2021 को 189 मौतें दर्ज की गयी हैं