बोलता गांव डेस्क।। मध्य प्रदेश के नागदा रेलवे स्टेशन अजब ही नजारा देखने को मिला है। यहां पर एक 'भिखारी' ने नोटों की 'बारिश' कर डाली। पाई-पाई के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाने वाले भिखारी को नोट उड़ाते देख हर कोई चौंक गया।
भिखारी का नोट उड़ाते का वीडियो वायरल
बुधवार को रेलवे स्टेशन नागदा पर नोट व प्रॉपर्टी के नोट उड़ाने के बाद भिखारी ने बोला कि 'ऐसा भी होता है'। नागदा रेलवे स्टेशन के इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि भिखारी कौन था? इसका अभी पता नहीं चल पाया।
बता दें कि मध्य प्रदेश के 52वें जिले नागदा का रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे के मुम्बई-दिल्ली मार्ग पर स्थित है। यहां के प्लेटफार्म नंबर एक पर 50 वर्षीय भिखारी बैठा था। अचानक उसने अपने थैले में से पहले तो 50 और फिर दस-दस व सौ-सौ रुपए की गड्डियां निकालकर उड़ाने शुरू कर दिए।
लोगों के माजरा समझ नहीं आया
एक बारगी तो आस-पास के लोगों के माजरा समझ नहीं आया। बाद में पता चला कि भिखारी किसी बात को लेकर अपने सारे रुपए उड़ा रहा है। यहां मौजूद लोगों में से किसी ने भी उन नोटों को हाथ नहीं लगाया। हालांकि वन इंडिया हिंदी इनके भिखारी होने की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर इन्हें भिखारी बताकर वीडियो वायरल करवाया जा रहा है।
सारे नोट वापस झोले में डाले
रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के अनुसार बुजुर्ग हुलिए से भिखारी जैसा लग रहा था। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। वह नोट उड़ाते हुए कुछ बड़बड़ा भी रहा था। लोगों ने उसके द्वारा उड़ाए नोट नहीं उठाए। जीआरपी ने सारे नोट समेटकर वापस उसके झोले में डाल दिए।
बुनहानपुर के लिए रवाना किया
बताया जा रहा है कि बुज़ुर्ग किसी बात पर नाराज़ हो गए थे। मामले में जीआरपी पुलिस ने नोटों को समेटकर बुज़ुर्ग को ट्रेन से बुरहानपुर के लिए रवाना किया है। ऐसे में संभवतया बुज़ुर्ग बुरहानपुर का ही रहने वाला है।