बोलता गांव डेस्क।। दुनियाभर को कोरोना के खौफ से अभी मुक्ति नहीं मिली है। तीसरी लहर की आशंका के बीच ओमिक्रोन वेरियंट के खतरे ने चिताएं बढ़ा दी है। इससे राजस्थान भी अछूता नहीं है। राजस्थान में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है।
केरल में मिल रहे सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
नए मामले देखे जाएं तो ये अभी 9 हजार के ग्राफ से उूपर हैं। जिसमें मरीजों का सबसे ज्यादा पता केरल राज्य में चल रहा है, यह वही राज्य है जहां देश का पहला कोरोना मरीज मिला था। तकरीबन 2 साल बाद भी केरल कोरोना की सर्वाधिक मार झेल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कल केरल राज्य से कोरोना के 658 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा 134 मौतें हुईं। अब तक यहां 41902 मौतें हो चुकी हैं।
सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख से कम हुई
देश के राहत की बात है तो यह कि, अब कोरोनावायरस के संक्रमण के सक्रिय मरीजों की तादाद 1 लाख से कम है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 93,733 है। कुछ दिन पहले यह 1 लाख से ज्यादा थी। वहीं, देश की कोविड-रिकवरी रेट अब 98.36% है। इसके अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण के देशभर में दर्ज कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 3.41 करोड़ हो गया है। जिनमें से 3,40,89,137 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
लोगों को वैक्सीन की कितनी खुराकें मिलीं?
देशभर में लोगों को वैक्सीन की अब तक 1,29,54,19,975 खुराकें दी जा चुकी हैं। जिसमें से कल ही के दिन 73,62,000 खुराकें दी गईं। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,40,89,137 पहुंच गया है। जिसमें से कल ही के दिन 9,525 लोग डिस्चार्ज किए गए। इसके अलावा कोरोना टेस्ट की बात करें तो देशभर में लाखों लोगों के सेंपल का परीक्षण किया जा रहा है।