बिलासपुर: मोबाइल टेबल टेनिस गेम में पैसा जीतने का लालच देकर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा है.. लगातार सोशल साइट और ऑनलाइन के माध्यम से गेम से पैसे जीतने का लालच देकर ठगी का मामला सामने आ रहा है.. लोगों द्वारा आसानी से पैसे जीतने के लालच में ठगों का शिकार बन जाने के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ऐसे ही एक मामले में बिलासपुर के मुंगेली नाका निवासी पाखी प्रकाश को सोशल मीडिया के माध्यम से टेबल टेनिस ऑनलाइन गेम में पैसे जीतने का लालच दिया गया.. जिसके बाद प्रार्थी से अलग-अलग किस्तों में और उसकी मां डॉक्टर छाया प्रकाश के खाते से 3 लाख रुपए से अधिक की राशि को यूपीआई पेमेंट के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिया गया। जब प्रार्थी को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने पुलिस लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई..
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो जिस मोबाइल से यूपीआई के जरिए ट्रांसफर हुआ था वह मोबाइल नंबर इकबाल खान नामक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड होना पाया गया.. पुलिस ने इकबाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की.. इकबाल ने दो अन्य साथियों शैलेंद्र अहिरवार और अंकित दुबे के साथ ऑनलाइन गेम के माध्यम से ठगी को अंजाम देना स्वीकार किया गया.. पुलिस ने मुख्य आरोपी इकबाल खान के पास से 49 बिना एक्टिवेटेड सिम कार्ड 15 एक्टिवेटेड सिम कार्ड शैलेंद्र अहिरवार के पास से 14 एक्टिवेटेड सिम कार्ड और अंकित दुबे के पास से 12 एक्टिवेटेड सिम कार्ड समेत नगद रुपए बरामद किए हैं और उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है..