मुंबई के पास क्रूज पर NCB का छापा, बॉलीवुड अभिनेता के बेटे समेत 10 हिरासत में Featured

मुंबई के पास समुद्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब तक की सबसे बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। इसमें सवार एक बड़े एक्टर के बेटे समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक्टर के बारे में NCB ने अब तक ज्यादा जानकारी नहीं दी है। NCB ने यह रेड 'कॉर्डेलिया द इम्प्रेस' नाम की शिप पर मारी है। यह कार्रवाई कई घंटे से जारी है।

NCB की टीम को सूचना मिली थी कि एक क्रूज पर ड्रग्स पार्टी चल रही है। इसके बाद अधिकारी पैसेंजर बनकर क्रूज पर सवार हो गए। शनिवार को रेव पार्टी चलते वक्त उन्होंने रेड मारी। अब तक की जानकारी के मुताबिक, शिप से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त हुई है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बरामद ड्रग्स एमडी कोक और हशिस है।

yashveer rave party 1633227764

यात्री बनकर क्रूज पर सवार हुए थे NCB के लोग जानकारी के मुताबिक, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को लीड किया। वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए थे। शिप बीच समुद्र में पहुंचा तो वहां ड्रग पार्टी शुरू हो गई। पार्टी में लोगों को ड्रग्स लेते देख टीम ने ऑपरेशन शुरू कर दिया। छापेमारी की कार्रवाई जारी है और पकड़े गए सभी लोगों को  मुंबई लाया जाएगा।

मुंबई एयरपोर्ट पर गद्दे में पकड़ी गई थी 5 करोड़ की ड्रग्स आज की कार्रवाई से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को NCB ने गद्दे में छिपाकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ड्रग्स भेजने के एक रैकेट का पर्दाफाश करते हुए करीब पांच करोड़ कीमत की इफीड्रिन ड्रग्स बरामद की थी। हैदराबाद से आया गद्दे का एक पैकेट मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजा जाना था, लेकिन NCB अधिकारियों को इसकी भनक लग गई। गद्दे की तलाशी ली गई तो उसमें रुई के बीच 4 किलो 600 ग्राम इफीड्रिन मिला।

पिछले कुछ महीनों में 5 ऐसे मामले पकड़े जा चुके हैं जहां गद्दे में ड्रग्स छिपाकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भेजे जा रहे थे। NCB के एक अधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर को अंधेरी इलाके में कार्रवाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा गद्दे का पैकेट पकड़ा गया था।

ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के कई स्टार्स भी फंसे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड ड्रग केस में अब तक कई बड़े स्टार्स से NCB की टीम पूछताछ कर चुकी है। जिसमें अभिनेता अर्जुन रामपाल, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर शामिल है। इसके अलावा अभिनेता अरमान कोहली, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया, अभिनेता एजाज खान, टीवी कलाकार गौरव दीक्षित को अरेस्ट किया गया है।

मुद्रा बंदरगाह पर पकड़ी गई थी 20 हजार करोड़ की ड्रग्स पिछले सप्ताह अफगानिस्‍तान से तस्‍करी के लिए भारत आई करीब 3 टन हेरोइन को गुजरात के मुद्रा बंदरगाह से जब्‍त किया गया था। यह कार्रवाई डायरेक्‍टोरेट ऑफ रेवेन्‍यू इंटेलीजेंस (DRI) की ओर से की गई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 20 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई गई थी।

ड्रग्स (हेरोइन) को दो कंटेनरों में रखा गया था, जिसमें पाउडर रखे होने की बात लिखी गई थी। एजेंसी का कहना है कि दो कंटेनरों में हेरोइन को ईरान से लादा गया था। एक कंटेनर में 2000 किलो और दूसरे कंटेनर में 1000 किलो हेरोइन थी। ये अफगानिस्‍तान की हेरोइन है जिसे गुजरात बंदरगाह पर भेजा गया।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed