कोपरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरी में नाली निर्माण कार्य प्रारंभ करने में सरपंच सचिव द्वारा काफी विलंब कर रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत देवरी में नारायण विश्वकर्मा घर से बाड़ा तक 213 मीटर नाली निर्माण के लिए मनरेगा के तहत 4 लाख 48 हजार स्वीकृत किया गया है। जिसका निर्माण कार्य के लिए मार्च माह में ही जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू के उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया। जिसके बाद बकायदा ड्रिल मशीन के सहारे सीसी रोड को भी तोड़ा जा चुका है। लेकिन ग्राम पंचायत देवरी के जिम्मेदारों द्वारा नाली निर्माण कार्य अब तक शुरू नही किया गया है। और ना ही ड्रिल मशीन से तोड़े गए सीसी रोड़ के मलबे को हटाया गया है। जिससे रात के अंधेरे में रोजाना लोगो को तोड़े गए मलबे में गिरते हपटते आने जाने को मजबूर हैं। ड्रिल मशीन से सीसी रोड़ तोड़े जाने के बाद से अनेक लोग अपने मोटरसाइकिल से गिर चुके हैं। ग्रामीण नारायण विश्वकर्मा, शिव शर्मा, पारथ साहू, नारद साहू, गुलाब शर्मा, सालिक साहू, महेश तारक आदि ने बताया कि नाली निर्माण नारायण विश्वकर्मा के घर से बाड़ा तक नाली निर्माण किया जाना है। जिसमे कटौती कर महेश तारक घर से बाड़ा तक कर दिया गया है। वही नाली निर्माण के लिए दो माह पूर्व भूमिपूजन किया गया था। लेकिन नाली निर्माण के लिए गली के बीचोबीच सीसी रोड को ड्रिल से तोड़ा भी जा चुका है। लेकिन पंचायत द्वारा अभी तक नाली निर्माण शुरू नही किया गया है। टूटे हुए सीसी रोड़ में रोजाना लोग सायकल व मोटरसाइकिल से गिर रहे है। सरपंच और उपसरपंच को निर्माण कार्य शुरू कराने के संबंध में पूछने पर वे एक दूसरे के ऊपर काम को थोप रहे हैं। नाली निर्माण का कार्य कब शुरू होगा, यह अब तो भगवान भरोसे हो गया है।
इस संबंध में सचिव संतोष साहू ने बताया कि नाली निर्माण सीसी रोड़ के बगल में किया जाना था। लेकिन कोई भी ग्रामीण अपने घर के सामने नाली निर्माण होने नही देना चाहते। इस कारण से गली के बीचोबीच नाली निर्माण करने प्रस्तावित किया गया। ड्रिल मशीन से सीसी रोड़ को तोड़ा तो जा चुका है। लेकिन गली सकरा होने के कारण जेसीबी से मलबा निकालने पर लोगों का आवागमन अवरुद्ध होने के साथ मलबा ले जाने के लिए ट्रेक्टर का भी प्रवेश करना मुश्किल हो जाएगा। वही इस स्वीकृत कार्य का ले आउट काफी देरी से जारी हुआ है। जिसके कारण कार्य शुरू करने में विलंब हो रहा है।
इस संबंध में सरपंच भागवत साहू ने बताया कि मनरेगा कर्मियों का लंबे समय के हड़ताल के कारण ले आउट जारी नही हुआ था। जिसके कारण निर्माण कार्य शुरू नही हुआ था। कुछ दिन पूर्व ही ले आउट जारी हुआ है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।