कंगना ने आलिया भट्ट पर निकाली भड़ास कहा– गंगुबाई काठियावाड़ी की गलत कास्टिंग... कारण जौहर पर भी साधा निशाना! Featured

बोलता गांव डेस्क।। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म ‘मणिकर्णिका (Manikarnika)’ है, और फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से कंगना रनौत बहुत खुश भी हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत परदे पर जितनी बोल्ड और निडर दिखती है उतना ही वो अपनी निजी जिंदगी में है। कंगना रनौत के बेबाकपन और उनके गुस्से में पूरा बॉलीवुड।

 

पिछले दिनों उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह सभी को एक्सपोज करेंगी। मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड सितारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

 

उन्होंने चुनौती दी है कि वे सभी को एक्सपोज करेंगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट पर अपना गुस्सा निकाला जिसके बाद उन्हें को करण जौहर की कठपुतली बताया।

 

आपको बता दे, कंगना रनौत ने हमेशा बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद, भेदभाव, और लिंग भेद के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई है और वो अपनी बात को कठोरता से रखने में कभी पीछे नहीं हटती। बॉलीवुड की उनकी फिल्म को लेकर बेरुखी से वे काफी नाराज हैं।

 

चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रह चुकीं कंगना रनौत कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड के उनकी फिल्म को लेकर खामोश रहने पर उन्हें बख्शने के मूड में नहीं हैं। कंगना रनौत के इशारे पर अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आई हैं।

 

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आलिया से मैंने पुछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगा कि मणिकर्णिका मेरा निजी विवाद है। यह एक फिल्म है जिसके बारे में पूरा देश बात कर रहा है। यह काफी आश्चर्य की बात है कि बॉलीवुड ने चुप्पी साध रखी है। मैं आलिया से पूछती हूँ, अगर मैं इतनी साहसी हो सकती हूं कि उनके काम की सराहना करूं और सपोर्ट करूं, तो वे क्यों मेरी फिल्म देखने से डर रही हैं।

 

सिर्फ पैसा कमाने पर फोकस

कंगना ने कहा -मुझे लगता है कि उन्हें आगे बढ़कर एक महत्वपूर्ण फिल्म को सपोर्ट करना चाहिए। अगर उनकी खुद की आवाज नहीं है तो उनका अस्तित्व सिर्फ करण जौहर की कठपुतली होने का है। ऐसे में मैं उन्हें सफल नहीं मानती।

 

एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने उनसे कहा था कि अगर वह सिर्फ पैसा कमाने पर फोकस कर रही है और वह अपनी आवाज नहीं उठाएंगी। तो ऐसे में उनकी सफलता का कोई मूल्य नहीं है। उम्मीद है कि वह सफलता और जिम्मेदारी के सही मतलब को समझेंगी।

 

आलिया भट्ट ने मांगी थी माफी

कंगना की नाराजगी पर आलिया ने कहा कि अगर कंगना नाराज हैं तो वे उनसे माफी मांगेंगी। आलिया भट्ट ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि वह (कंगना) मुझे नापसंद नहीं करती है और मुझे नहीं लगता कि वह मुझे बुरा समझती है। मुझे ये भी नहीं लगता कि मैंने जानबूझकर उन्हें अपसेट किया होगा।

 

Alia Bhatt Vs Kangana Ranaut

अगर मैंने किया है तो मैं उनसे निजी तौर पर माफी मांगूंगी। मैंने हमेशा ये कहा है कि बतौर एक्टर और पर्सन मैं उन्हें बेहद पसंद करती हूं। वे बेबाक हैं, ऐसा रास्त चुनना बहुत हिम्मत का काम है। मैं किसी विवाद के बारे में कुछ नहीं जानती थी। मैं शूटिंग में व्यस्त थी।”

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed