न कल्कि 2898 एडी और न पुष्पा 2, दर्शकों के दिलोदिमाग पर 350 दिनों से है साउथ की इस फिल्म का कब्जा

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था। बॉक्स ऑफिस के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धूम मचा रही है। नेटफ्लिक्स पर भी ये फिल्म खूब देखी जा रही है। लेकिन, क्या आप उस साउथ इंडियन फिल्म के बारे में बता सकते हैं, जिसे रिलीज हुए 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है और ओटीटी पर अब भी धूम मचाए हुए है। ये फिल्म है होम्बले फिल्म्स की ‘सलारः पार्ट 1- सीजफायर’।

 

ओटीटी पर धूम मचा रही है ये फिल्म

‘सलारः पार्ट 1- सीजफायर’ 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थिएट्रिकल रिलीज के करीब 2 महीने बाद 16 फरवरी को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। फिल्म की भव्यता, धमाकेदार एक्शन और कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि ये अब भी ओटीटी पर ये फिल्म दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है। डिज्नी + हॉटस्टार पर ये फिल्म 350 दिनों से टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

सलार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रिया रेड्डी, श्रुति हासन और रामचंद्र राजू स्टारर ‘सलार’ ने 404.45 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था। फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में की थी। तेलुगु भाषा में प्रभास की फिल्म ने 217 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था, इसके बाद हिंदी में 151 करोड़ और फिर तमिल भाषा में 19.08 करोड़ कमाए थे। सलार की सफलता ने ‘सलारः पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम’ के लिए भी मजबूत नींव तैयार कर दी है। फैंस का कहना है कि जब पहला पार्ट इतना धमाकेदार है तो सीक्वल तो और भी शानदार होगा।

क्या है सलार की कहानी?

‘सलारः पार्ट 1- सीजफायर’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फिल्म में खानसार की दुनिया दिखाई गई है। सलार की कहानी दो दोस्तों ‘देवा’ (प्रभास) और ‘रुद्र’ (पृथ्वीराज सुकुमारन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन में एक-दूसरे की जान बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। इसी के चलते दोनों को जुदा भी होना पड़ता है। अपने बेटे की जान बचाने के लिए देवा की मां दूसरी जगह पर छिपकर रहने लगती है। कहानी लीप के साथ आगे बढ़ती है और फिर खानसार में एक बार फिर देवा की एंट्री होती है।  फिल्म का क्लाइमेक्स ‘सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम’ के लिए सीधा रास्ता छोड़ जाता है, जो 2026 में रिलीज हो सकती है।

https://hn24.in/?p=25221" data-a2a-title="न कल्कि 2898 एडी और न पुष्पा 2, दर्शकों के दिलोदिमाग पर 350 दिनों से है साउथ की इस फिल्म का कब्जा"
Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed