OTT की क्वीन है 45 साल की ये एक्ट्रेस, कैदियों से ली एक्टिंग की ट्रेनिंग, बच्चन परिवार से है खास नाता

बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपने काम में परफेक्शन और अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए हर वो प्रयास करते हैं जो वो कर सकते हैं। वजन घटाने-बढ़ाने से लेकर नई भाषा सीखने, उठने-बोलने तक पर ये स्टार खूब काम करते हैं। लेकिन, क्या आप उस अभिनेत्री को जानते हैं, जिन्होंने अपने रोल की खातिर दो साल जेल में बिताए। ये एक्ट्रेस हैं तिलोत्तमा शोम, जो ओटीटी की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। तिलोत्तमा ने कोटा फैक्टरी, मेंटलहुड, डेल्ही क्राइम और लस्ट स्टोरी 2 जैसी फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से जाने कितने ही दिल जीते। तिलोत्तमा शोम का बच्चन परिवार से भी बहुत गहरा नाता है। चलिए आपको बताते हैं कि तिलोत्तमा ने जेल में 2 साल क्यों बिताए और उनका बच्चन परिवार से क्या नाता है।

2 साल जेल में क्यों रहीं तिलोत्तमा?
तिलोत्तमा शोम ने किसी इल्जाम के चलते नहीं बल्कि अपने एक रोल की खातिर जेल में दो साल बिताए थे। एक्ट्रेस जेल में बंद लोगों की साइकोलॉजी पर रिसर्च करना चाहती थीं और इसी के चलते उन्होंने जेल में रहने का फैसला किया। इस दौरान वह कैदियों से मिलती थीं, उनसे बातचीत करती थीं। जेल में रहते हुए उन्हें एक्टिंग की भी सीख मिली। तिलोत्तमा शोम ने खुद एक इंटरव्यू में इसके बारे में खुलासा किया था।

तिलोत्तमा ने इन फिल्मों में किया है काम
तिलोत्तमा ने बताया था कि जेल में रहते हुए उन्हें क्राइम और क्रिमिनल्स को नजदीक से समझने का मौका मिला था। इसी के साथ उन्हें ह्यूमन साइकोलॉजी को भी समझने का मौका मिला। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने के बाद तिलोत्तमा ने अरविंद गौड़ के अस्मिता थिएटर को ज्वॉइन कर लिया। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एजुकेशनल थिएटर में मास्टर डिग्री ली। 2001 में उन्होंने मीरा नायर की ‘मॉनसून वेडिंग’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने चिल्ड्रन ऑफ वॉर, सर, गंगोर, शंघाई, ताशेर देश और अंग्रेजी मीडियम जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

बच्चन परिवार से क्या रिश्ता है?
तिलोत्तमा शोम का बच्चन परिवार से भी बेहद करीबी रिश्ता है। अभिनेत्री जया बच्चन के भांजे कुणाल रॉस से शादी की है। इस हिसाब से वह बच्चन परिवार की बहू हुईं। कुणाल जया बच्चन की बहन नीता भादुड़ी के बेटे हैं। तिलोत्तमा ने 2015 में कुणाल रॉस के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जिसमें बच्चन परिवार भी शामिल हुआ था। अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती हैं।

https://hn24.in/?p=25233" data-a2a-title="OTT की क्वीन है 45 साल की ये एक्ट्रेस, कैदियों से ली एक्टिंग की ट्रेनिंग, बच्चन परिवार से है खास नाता">FacebookLinkedInWhatsAppXShare
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 05 February 2025 12:03

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed