नारायणपुर: जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के मढ़ोनार गांव में नक्सलियों के खिलाफ बगावत शुरू हो गई है। ग्रामीणों में आक्रोश की वजह यह है कि गुरुवार को नक्सलियों द्वारा पीएमजीएसवाई के पुलिया निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट कर निर्माण कार्य करा रहे दल्लीराजहरा निवासी संदीप जाला की हत्या कर दी गई और निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर व एक सीडी डान मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया था।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश:
मढ़ोनार व आसपास क्षेत्र के करीब 200 की संख्या में ग्रामीण पैदल आठ किमी चलकर छोटेडोंगर थाना पहुंचे और नक्सलियों के खिलाफ बेवजह महिला मजदूरों के साथ मारपीट, गांव की सड़क व पुलिया निर्माण को रोकने के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराई। ग्रामीणों का कहना है कि हम गरीब मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवनयापन करते हैं । परंतु नक्सली बेवजह हमारे साथ मारपीट कर हमें धमकी देते हैं। नक्सली नहीं चाहते कि क्षेत्र का विकास हो और उनकी हुकूमत के आगे हम नतमस्तक रहें ।
पुरुषों के साथ ही गांव की महिलाएं भी अपने दुधमुंहे बच्चों को लेकर थाने पहुंची और नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों में काफी आक्रोश था । इस मामले में पुलिस का कहना है कि नक्सलियों द्वारा गांव के गरीब मजदूरों से मारपीट करना ग़लत है। गांव के लोग नक्सलियों के आतंक से त्रस्त हो चुके हैं।