रायपुर: छत्तीसगढ़ में सत्ता में भागीदारी को लेकर फैली अफवाहों के बीच आज कांग्रेस हाईकमान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के कद्दावर टीएस सिंह देव को दिल्ली तलब किया था। दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ बैठक के दौरान पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं के साथ कांग्रेस नेता की लंबी बैठक चली। इसके बाद पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोनों ने मीडिया को भी संबोधित किया। पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के लिए नेतृत्व परिवर्तन पर चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में राज्य के विकास को लेकर बात हुई। भूपेष बघेल ने भी लगभग पुनिया के बयान को ही दोहराया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ बैठक हुई। छत्तीसगढ़ की विभिन्न योजनाओं के बारे में बहुत विस्तार से चर्चा हुई।
इससे पहले इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा था कि मंगलवार को राज्य के प्रभारी पीएल पूनिया के नेतृत्व में यह मीटिंग होगी। भूपेश बघेल के करीबी एक नेता ने कहा था, 'सीएम की मीटिंग करीब एक महीने पहले ही तय हुई थी। यह रिव्यू मीटिंग है और इसमें निश्चित तौर पर पावर-शेयरिंग के फॉर्म्यूले पर भी बात की जाएगी। इस मीटिंग में भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव दोनों ही मौजूद रहेंगे।'
बघेल के ढाई साल पूरे होते ही छिड़ गया था विवाद
आपको बता दें कि इस साल 17 जून को जब भूपेश बघेल का ढाई साल का कार्यकाल पूरा हुआ तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया। हालांकि भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव यही कहते रहे कि कांग्रेस हाईकमान की ओर से ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। दोनों नेताओं का कहना है कि इस पर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जो भी आदेश होगा, वे उसे मानेंगे। यही नहीं मंगलवार को होने वाली मीटिंग के संबंध में टीएस सिंह देव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में आपको पीएल पूनिया जी से पूछना चाहिए। वह सही व्यक्ति हैं।