झुकी योगी सरकार, राहुल-प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति Featured

lakhimpur Kheri Violence: यूपी सरकार ने राजनीतिक नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाज़त दे दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी लखीमपुर जाने की मंज़ूरी दी गई है. लखनऊ जाने के लिए थोड़ी देर पहले राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से निकले हैं. राहुल के साथ पंजाब और छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी जा रहे हैं. तीनों कांग्रेस नेता लखीमपुर के पीड़ित किसानों के परिवार से मिलेंगे.

 

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने बताया कि राज्य सरकार ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है.

 

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1445653383969325066?s=20

 

राहुल गांधी ने लखीमपुर क्या कहा था?
राहुल गांधी ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को जीप के नीचे कुचलकर हत्या की जा रही है. बीजेपी ने होम मिनिस्टर (राज्य) के बेटे पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. दूसरी तरफ देशभर के किसानों पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं.  

 

राहुल गांधी ने कहा, ''कुछ समय से भारत के किसानों पर हमले किए जा रहे हैं. किसानों को जीप के नीचे कुचल कर मारा जा रहा है, किसानों की हत्या की जा रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे पर आरोप लग रहे हैं, उन पर एक्शन नहीं लिया जा रहा है. जो किसानों का है वो उनसे छीना जा रहा है. ये सबके सामने हो रहा है, इसलिए देश के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे हैं.''

 

लखीमपुर में अब तक क्या हुआ?
रविवार को केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के गावं में कुश्ती प्रतियोगिता थी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी आना था. यहीं पर बड़ी संख्या में किसान विरोध करने
के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि किसानों के प्रदर्शन से नाराज होकर मंत्री के बेटे के काफिले की गाड़ियों ने किसानों को कुचला. इस हादसे में चार किसानों की मौत हो गई.  किसानों की मौत के बाद मंत्री समर्थकों पर भी हमले की बात कही गयी. किसानों के हमले में भी चार लोगों की मौत का आरोप है.

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Wednesday, 06 October 2021 13:47

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed