बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। IPS जीआर ठाकुर को रायपुर के प्रभारी एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। चार्ज संभालते ही IPS जीआर ठाकुर ने नव वर्ष के संबंध में बैठक भी ली। इस दौरान होने वाले आयोजनों पर उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को पेट्रोलिंग टीम के साथ निरंतर गस्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर तुरंत एक्शन लेने के भी निर्देश दिए हैं।
बता दें कि बैठक में एडीएम,एसडीएम और विभिन्न पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। नव वर्ष के दौरान पहली रात देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर कार्रवाई होगी। शहर के रेस्टोरेंट एवं हॉटलों के आस-पास पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे से नजर रखी जाएगी। अगर कोई हुड़दंग करते या शांति व्यवस्था में बाधा पहुंचाते पाया जाता है तो उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।