बोलता गांव डेस्क।। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को बर्खास्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, हरक सिंह रावत को कैबिनेट पद से और पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत पिछले कुछ दिनों से पार्टी के अंदर रहकर बागी तेवर दिखा रहे थे।
अनुशाषनहीनता के चलते किया गया निष्कासित
प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक के हवाले से पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुशासनहीनता के डॉ हरक सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को स्वीकार नहीं किया जाएगा।