NIA Raid: ISIS साजिश मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, देशभर के 41 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी संगठन ISIS की साजिश मामले में बड़ी छापेमारी की है. एनआईए की टीम ने देशभर के 41 जगहों पर एक साथ रेड मारा है. जिसमें महाराष्ट्र के सबसे अधिक जगहों में कार्रवाई जारी है. जिसमें ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर, पुणे-मीरा भायांदर शामिल हैं. साथ ही कर्नाटक में एक जगह पर सुबह से कार्रवाई जारी है.

 

 

 

NIA के सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और विदेशी-आधारित आईएसआईएस संचालकों की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. एनआईए की जांच में भारत के अंदर ISIS की आतंकी विचारधारा का प्रचार करने के लिए कटिबद्ध लोगों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है.

 

 

इस नेटवर्क ने आईएसआईएस के स्वयंभू खलीफा (नेता) के प्रति निष्ठा की शपथ ली और नेटवर्क इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) भी तैयार कर रहा था. अपने गुर्गों के जरिए इस संगठन का उद्देश्य भारतीय धरती पर आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देना था.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed