IND vs AUS: चौथे टी20 मैच के लिए रायपुर पहुंची टीम इंडिया, जानें यहां कैसा है रिकॉर्ड Featured

IND vs AUS: चौथे टी20 मैच के लिए रायपुर पहुंची टीम इंडिया, जानें यहां कैसा है रिकॉर्ड News credit India TV hindi

बोलता गांव डेस्क।।

 

IND vs AUS 4th T20I Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच रायपुर शहर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है। लेकिन सीरीज के तीसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है।

 

चौथे टी20 के लिए रायपुर पहुंची दोनों टीमें 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं। खिलाड़ियों का रायपुर पहुंचने का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए श्रेयस अय्यर भी भारतीय टीम के स्क्वॉड में शामिल होंगे। वह बतौर उतकप्तान आखिरी 2 मैचों का हिस्सा बनेंगे। 

 

 

 

शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम के आंकड़े

शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक सिर्फ 1 वनडे इंटरनेशल मैच हुआ है। ये मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला गया था। ये मैच इसी साल की शुरुआत में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं, टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर ये टारगेट हासिल कर लिया था। ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला मैच इस मैदान पर पहले इंटरनेशनल टी20 मैच होगा। 

 

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:

 

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार। 

 

टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: 

 

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन। 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

Samvad A
Samvad B

Post Gallery

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल श्रमिकों का करेंगे सम्मान

अंतरराष्ट्रीय भारतीय समुद्री सीमा में घुसे श्रीलंकाई डाकू ! मछुआरों पर हमला, लूटपाट में एक जख्मी

Naxalite Surrender News : 8 लाख का इनामी समेत 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

दूल्हे ने शादी कार्ड में किया पीएम मोदी का प्रचार, चुनाव आयोग ने पुलिस से कर दी शिकायत

तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से आज फिर मुलाकात करेंगे भगवंत मान

‘हसदेव बचाओ आंदोलन’ के संयोजक अलोक शुक्ला को ग्रीन नोबल अवार्ड : पर्यावरण के लिए संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर…

Mahtari Vandana Yojana 2024: इस दिन जारी होगी महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त, करीब 655 करोड़ रुपए किए जाएगें ट्रांसफर

23 माओवादियों ने लोकतंत्र और संविधान में विश्वास जताया, किया आत्मसमर्पण