दूल्हे ने शादी कार्ड में किया पीएम मोदी का प्रचार, चुनाव आयोग ने पुलिस से कर दी शिकायत Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

कर्नाटक। एक युवक पर अपनी शादी के कार्ड में पीएम मोदी का नाम छपवाना महंगा पड़ गया। जब यह जानकारी चुनाव आयोग तक पहुंची तो टीम फेरों से चार दिन पहले ही दूल्हे के घर पहुंच गई। दूल्हे की सफाई चुनाव आयोग को रास नहीं आई है। उन्होंने दूल्हे की इस हरकत पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है। मामले में जांच शुरू हो गई है।

 

यह पूरा मामला कर्नाटक के पुत्तुर तालुक में उप्पिनंगडी इलाके का बताया जा रहा है। यहां एक युवक ने अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड पर पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद दूल्हा और उसकी शादी विवादों के घेरे में आ गई। राज्य में इस घटना को लेकर राजनीतिक बहस भी शुरू हो गई है। दूल्हे ने निमंत्रण कार्ड पर एक टैगलाइन डाली थी। जिसमें लिखा था- अगर आप नव दंपति को उपहार देना चाहते हैं तो सबसे बड़ा उपहार है- मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में चुनना। इस टैगलाइन को चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है। निमंत्रण कार्ड पाने वाले दूल्हे के एक रिश्तेदार ने मामले में चुनाव आयोग के पास शिकायत कर दी। जिसके बाद यह पूरा बवाल शुरू हुआ।

लड़के की शादी 18 अप्रैल को हुई थी। उधर, शिकायत के आधार पर, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने 14 अप्रैल को पुत्तूर तालुक में दूल्हे के घर का दौरा किया। दूल्हे ने अपनी सफाई में बताया कि निमंत्रण कार्ड चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले 1 मार्च को छपवाए गए थे। उसने यह भी स्पष्ट किया कि टैगलाइन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ और राष्ट्र हित के लिए लिखा गया है। दूल्हे के स्पष्टीकरण के बावजूद, चुनाव आयोग ने 26 अप्रैल को उप्पिनंगडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा ली है। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके अलावा, निमंत्रण छापने वाला प्रेस मालिक भी चुनाव आयोग और पुलिस की जांच के दायरे में है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

Samvad A
Samvad B

Post Gallery

गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड... लू का अलर्ट, इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक लू का प्रचंड कहर!

70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी है कांग्रेसियों को : सीएम विष्णुदेव साय

पिथौरा में 5 साल के मासूम का अपहरण, चंद घंटे में किडनैपर गिरफ्तार

IED Bomb Defused : नक्सली साजिश नाकाम, सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने किया IED बम डिफ्यूज

CAA को लेकर अब इस राज्य में गठित हुई समिति, इनकी होगी जांच

मसालों में मिला जहर? सिंगापुर, हांगकांग के बाद अब नेपाल ने भी लगाया Everest और MDH पर प्रतिबंध...

बगडेगा में सीएम विष्णुदेव साय ने की जनसभा, VIDEO

CG Coal Transport Scam: अब न कोई गड़बड़ न घोटाला…छत्तीसगढ़ में फिर से ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास शुरु, सीएम विष्णुदेव साय ने लगाया कांग्रेस की योजना पर ब्रेक

हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे छग बीजेपी के 11 नेता