कितने बजे और कहाँ देख सकेंगे रिजल्ट -
स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं की मुख्य परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम 19 मई को प्रातः 11 बजे जारी करेंगे।
परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से आनलाइन जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in और https://results.cg.nic.in पर उपलब्ध रहेगा
10वीं का रिजल्ट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
क्या है रिजल्ट की नई पॉलिसी
सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) समेत कई राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ ने भी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। इंटरनल असेसमेंट के आधार पर बिना बोर्ड परीक्षा रिजल्ट तैयार किया गया है। इसके लिए बोर्ड ने नई पॉलिसी तैयार की थी।
पॉलिसी के अनुसार, थ्योरी के कुल 75 अंकों में से अधिकतम 72 अंक तक दिये गये हैं। जबकि एडिशनल सब्जेक्ट्स के थ्योरी पेपर्स में कुल 30 अंकों में से अधिकतम 29 तक दिये गये हैं। वहीं इन एडमिशन सब्जेक्ट्स के प्रैक्टिकल पेपर्स कुल 70 अंकों के थे। इनमें अधिकतम अंक 68 तक दिये गये हैं। वहीं जो रेगुलर स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल एग्जाम्स या प्रोजेक्ट नहीं दे पाये, उन्हें पास मार्क्स दिये गये हैं।
इस बार छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 4.61 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था।