YouTube पर मजेदार वीडियो देखते-देखते नींद आ जाना आम बात है. कई बार लोग वीडियो देखते-देखते सो जाता हैं. ऐसे में लोगों के फोन में वीडियो चलती है, जिससे डेटा और बैटरी खर्च होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि YouTube में एक स्लीप टाइमर का भी फीचर होता है. इस फीचर की मदद से आप वीडियो को अपने आप रुकवा सकते हैं, चाहे आप सो जाएं या कुछ और काम में व्यस्त हो जाएं, वीडियो अपने आप बंद हो जाएगा. इससे आपका डेटा और बैटरी दोनों बचेगा. आइए आपको बताते हैं कैसे.
YouTube पर स्लीप टाइमर फीचर
यूट्यूब का स्लीप टाइमर फीचर यूजर्स को एक निश्चित समय के बाद ऐप बंद करने की सुविधा देता है. इस फीचर की मदद से आप ऐप को इस्तेमाल करने का टाइम भी सेट कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि यूट्यूब पर स्लीप टाइमर कैसे सेट कर सकते हैं.
YouTube पर स्लीप टाइमर कैसे सेट करें
1. यूट्यूब खोलें - सबसे पहले अपने फोन पर यूट्यूब खोलें.
2. वीडियो प्ले करें - फिर आप जिस वीडियो को आप देखना चाहते हैं उसे प्ले करें.
3. सेटिंग्स पर जाएं - इसके बाद वीडियो प्लेयर पर ऊपर दाएं कोन में सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें.
4. पॉप-अप विंडो - इसके बाद स्क्रीन पर एक पॉप-विंडो खुल जाएगी.
5. स्लीप टाइमर चुनें - पॉप-अप विंडो में आपको Sleep timer का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
6. टाइम चुनें - यहां आपको 10, 15, 20, 30 मिनट आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी टाइम चुन सकते हैं.
7. टाइमर शुरू - एक बार जब आप टाइम चुन लेते हैं, तो टाइमर शुरू हो जाएगा और निर्धारित समय के बाद वीडियो अपने आप बंद हो जाएगा.