मोबाइल पर वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर छिपा देता था लेडिज टायलेट में... पुलिस ने सफाई वाले को पकड़ा

 राजनांदगांव। शहर के मेडिकल कॉलेज में एक सफाईकर्मी की बेहद शर्मनाक करतूत सामने आई है। वह बाथरूम में छिपकर कई दिनों से महिलाओं की अश्लील वीडियो बना रहा था। जब इस मामले का पता चला तो कॉलेज प्रशासन के होश उड़ गए।

हंगामे के बाद आरोपित के कैमरे से वीडियो डिलीट कराया गया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आर्थो वार्ड के बाथरूम में मोबाइल कैमरा से सफाईकर्मी ग्राम सुखरी निवासी 30 वर्षीय ताम्रध्वज मंडावी महिलाओं का वीडियो बनाता था।

 
 

लंबे समय से महिलाओं के वीडियो बना रहा था

 

गुरुवार की रात जब छात्राओं को पता चला तो हंगामा मच गया। बताया गया कि आरोपित लंबे समय से महिलाओं का वीडियो बना रहा था। गुरुवार को आरोपित सफाईकर्मी ग्राम सुखरी निवासी 30 वर्षीय ताम्रध्वज मंडावी बाथरूम की सफाई करने घुसा।

naidunia_image

सफाई के दौरान मोबाइल के कैमरे को चालू कर एक कोने में रख दिया और बाहर निकल गया। कुछ देर बाद कुछ छात्राएं बाथरूम के लिए घुसी तो उनकी नजर कैमरे पर पड़ी। पास जाकर देखा तो मोबाइल था।

इसके बाद छात्राओं ने इसकी जानकारी अन्य छात्राओं को देने के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों को भी दी। सफाईकर्मी को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई गई। वहीं मौके पर ही वीडियो को डिलीट कराया गया।

रात में जांच के लिए पहुंची टीम

 

छात्राओं और महिलाकर्मियों के आक्रोश को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में लालबाग थाना पहुंचकर में शिकायत की। इधर, रात आठ से 10 बजे तक पुलिस के अधिकारियों ने कॉलेज पहुंचकर जांच की।

 

वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ छात्राओं से भी जानकारी ली। वहीं संबंधित युवा को भी मौके पर बुलाया गया। कुछ देर बाद पुलिस युवक को मेडिकल कॉलेज से उठाकर थाने ले आई।

चिंता में छात्राएं व महिलाकर्मी

 

बता दें कि आर्थो वार्ड के बाथरूम का उपयोग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ-साथ महिलाकर्मी भी करती हैं। लेकिन सफाईकर्मी द्वारा वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद छात्राएं व महिलाकर्मियों की नींद उड़ गई है।

हालांकि पूछताछ में आरोपित ने वीडियो वायरल नहीं करने व डिलीट करने की जानकारी दी है। पुलिस आरोपित के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुख्ता हो पाएगा कि आरोपित ने वीडियो को वायरल किया है या नहीं।

पुलिस जानकारी देने से बचती रही

naidunia_image

सफाईकर्मी द्वारा बाथरूम में महिलाओं को वीडियो बनाने की खबर आग की तरफ फैल गई। इस संबंध में संबंधित थाना के अधिकारियों से भी जानकारी लेने का प्रयास किया गया। लेकिन अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे।

हालांकि बड़े अधिकारियों के दबाव के बाद इस संबंध में जानकारी दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित की इस हरकत की भनक छात्राओं को लग गई थी। लेकिन सबूत के अभाव में कुछ भी नहीं बोल पाते थे। लेकिन बाथरूम में आरोपित सफाईकर्मी को मोबाइल मिलने के बाद पूरी पोल खुल गई।

वीडियो वायरल किए या नहीं

 

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों ने लिखित शिकायत की थी इसके आधार पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपित ने वीडियो को डिलिट कर दिया है। वीडियो को वायरल किया है या नहीं यह जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। - नवरत्न कश्यप, थाना प्रभारी, लालबाग

अब महिला सफाईकर्मी कर करेंगी काम

 

मेडिकल कालेज अस्पताल में निजी कंपनी सुरक्षा गार्ड व सफाई का काम संभाल रही है। कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन हुआ है या नहीं इसको लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। इधर, वार्डों के महिला बाथरूम में पुरुष सफाईकर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। अब हर वार्ड की महिला बाथरूम का साफ-सफाई महिला सफाईकर्मी ही करेंगे।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 18 January 2025 17:38

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed