Sawan Somwar 2023: सावन का पहला सोमवार आज, जानें इस दिन का विशेष महत्व और अभिषेक की विधि Featured

Sawan Somwar 2023: सावन का पहला सोमवार आज, जानें इस दिन का विशेष महत्व और अभिषेक की विधि News credit ABP Live

बोलता गांव डेस्क।।

 

 

Sawan Somwar 2023: सावन का सोमवार आज है. सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस दिन भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के प्रयास करते हैं.

 

सावन सोमवार पूजा का शुभ मुहूर्त (Sawan Somvar 2023 Puja muhurat)

सावन के पहले सोमवार का अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक है. सावन के सोमवार के दिन प्रदोष काल में शिवजी की पूजा करने का विशेष महत्‍व माना गया है. सावन के पहले सोमवार पर शाम की पूजा का शुभ महूर्त शाम को 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक है. ऐसी मान्‍यता है कि शाम के वक्‍त में रुद्राभिषेक करने से शिवजी सभी कष्‍टों को दूर करते हैं.

 

 

सावन में सोमवार का महत्व (Sawan Somwar Mahatav)

 

सावन के सोमवार का बड़ा महत्व है. इस दिन व्रत करने से जीवन में चल रही दिक्कतों का अंत होता है. विवाह में देरी हो रही हो तो सावन के सोमवार पर पूजा करनी चाहिए.

 

स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो सावन के सोमवार में पूजा करना उत्तम रहता है.

 

 

सावन के पहले सोमवार भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न (Sawan Somwar Bholenaath Puja)

 

सावन के पहले सोमवार शिवजी की पूजा करते समय शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें. 

 

इसके बाद शिव जी के मंदिर में एक घी का दीपक जलाएं. 

 

इसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें.

 

 

सावन के पहले सोमवार भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न

 

सावन के पहले सोमवार शिवजी की पूजा करते समय शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें. 

 

इसके बाद शिव जी के मंदिर में एक घी का दीपक जलाएं. 

 

इसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें.

 

 

 

बारिश के कारण नहीं ले पाएं हैं पूजा सामग्री तो ऐसे करें शिवजी पूजा (Sawan Puja Vidhi)

सावन की पहली सोमवारी के लिए लोग पहले से पूजा सामग्री की तैयारियों में जुट जाते हैं. लेकिन बारिश के कारण लोग बेलपत्र, गंगाजल, दूध, दही, भांग, धतूरा फूल, अक्षत, भोग, नागिरयल, कपूर आदि जैसी पूजा सामग्रयों की खरीदारी नहीं कर पाएं. आपको बता दें कि भोले भंडारी सरल पूजा विधि से भी प्रसन्न हो जाते हैं. अगर आप श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर एक लोटा शुद्ध जल भी चढ़ाएंगे तो शिवजी की कृपा आपको जरूर प्राप्त होगी और पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होगा.

 

 

सावन में सोमवार का विशेष महत्व (Sawan 2023 Somwar Importance)

इस साल सावन में अधिकमास लगने के कारण सावन दो महीने का होगा, जिसमें कुल 8 सावन सोमवार के व्रत पड़ेंगे. वैसे तो शिवजी की पूजा के लिए सोमवार का दिन समर्पित होता है. लेकिन सावन में पड़ने वाले सोमवार को महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन किए पूजा-व्रत से दोगुने फल की प्राप्ति होती है.

 

 

शिवजी के 5 चमत्कारी मंत्र (Lord Shiva mantra)

कल सावन के पहले सोमवार पर पूजा में भगवान शिव के इन 5 चमत्कारी मंत्रों का जाप जरूर करें.

 

 

 

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

 

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्।

 

ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे

 

नमो स्तवन अनंताय सहस्त्र मूर्तये, सहस्त्रपादाक्षि शिरोरु बाहवे. सहस्त्र नाम्ने पुरुषाय शाश्वते, सहस्त्रकोटि युग धारिणे नम:

 

ॐ नम: शिवाय।

 

 

सावन सोमवार व्रत में क्या न खाएं

सावन सोमवार का व्रत रखने वालों को भूलकर भी नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही आटा, लहसुन-प्याज, मसाले और बेसन से बनी चीजे भी नहीं खानी चाहिए.

 

 

 

सावन सोमवार व्रत में क्या खाएं

10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार का व्रत रखा जाएगा. व्रत के दौरान आप फलों का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा आप आलू, साबूदाना, पेठा आदि भी खा सकते हैं.

 

 

सावन सोमवार 2023 की शुभकामनाएं (Happy Sawan Somwar Wishes)

है हाथ में डमरू उनके और नाग है उनके साथ

है जिसकी लीला अपरम्पार वो हैं भोलेनाथ

सावन सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

 

 

सावन सोमवार दान (Sawan Somvar 2023 Daan)

सावन के पहले सोमवार के दिन सफेद रंग की चीजों का दान करना शुभ होता है. इससे देवाधि देव महादेव प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से सभी संकटों से मुक्ति मिलती है.

 

 

सावन सोमवार के सरल उपाय (Sawan 2023 Somwar Upay)

सावन के पहले सोमवार के दिन सुबह स्नानादि के बाद शिवजी की पूजा करें. पूजा में भगवान को पूरे मनोभाव से चावल के चार दाने चढ़ाएं. इससे शिवजी प्रसन्न होकर वरदान देंगे. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चावल के दाने खंडित न हों.

 

 

 

सावन सोमवार पर बनेंगे कई शुभ योग Sawan Somvar 2023 Shubh Yog

सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को है. इस दिन गजकेसरी योग बुध, शुक्र योग, लक्ष्मी नारायण योग, सूर्य और बुध की युती से बुधादित्य जैसे राजयोग बनेंगे.

 

 

सावन के पहले सोमवार इन राशियों पर बरसेगी शिव की कृपा

सावन का पहला सोमवार धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास माना जाता है. लेकिन ज्योतिष के अनुसार, सावन के पहले सोमवार यानी 10 जुलाई का दिन कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. इस दिन सिंह, मीन, धनु, तुला और मिथुन राशि वाले लोगों पर भगवान शिव की कृपा बरसने वाली है.

 

 

सावन के सोमवार में ना करें ये काम (Sawan 2023 Niyam)

सावन के महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए. माना जाता है कि इससे भोलेनाथ की कृपा नहीं मिलती है. शिवलिंग पर केतकी का फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए. सावन के महीने में भूलकर भी मांस, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस महीने इस चीजों के सेवन से भक्तों को पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है. 

 

 

भोलेनाथ को ऐसे करें प्रसन्न (Ways to Worship Lord Shiva)

सावन के सोमवार के दिन कुछ काम करने भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन शिवलिंग पर जल जरूर अर्पित करना चाहिए. इस दिन फल, फूल और बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं. अगर कुछ भी ना हो तो केवल मात्र एक लोटा जल चढ़ा देने से ही भगवान भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं. जल चढ़ाने से पहले पंचामृत चढ़ाना भी अच्छा माना जाता है.

 

 

सावन सोमवार पूजा विधि (Sawan Somwar Pujan Vidhi)

सावन के पहले सोमवार से सोलह सोमवार व्रत भी शुरु किया जाता है. इस दिन सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें और शिव जी की षोडोपचार विधि से पूजा करें. शाम को प्रदोष काल मुहूर्त में घर या मंदिर में शिवलिंग का अभिषेक करें. शिव जी को बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, गाय का दूध, गंगाजल, भस्म, अक्षत्, फूल, फल, नैवेद्य आदि चढ़ाएं. सावन सोमवार व्रत कथा का पाठ करते हैं. शिव चालीसा, शिव रक्षा स्तोत्र पढ़ते हैं. शिव मंत्रों का जाप करें. आरती करें और जरुरतमंदों को वस्त्र, अनाज, तिल, गुड़, चांदी, रुद्राक्ष आदि का दान करें.

 

 

सावन के सोमवार का महत्‍व (Sawan Somwar Significance)

सावन का सोमवार कई बाधाओं को दूर करने के लिए अति उत्तम माना जाता है. अगर आपके विवाह का योग नहीं बन पा रहा है या विवाह में बार-बार बाधाएं आ रही हैं तो सावन के सभी सोमवार का व्रत करें. ऐसा करने से विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती है. आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए भी सावन के सोमवार का व्रत करना उत्तम माना जाता है.

 

 

सावन के पहले सोमवार पर पंचक का साया (Panchak In Sawan)

पंचक 5 दिनों की अशुभ अवधि होती है. 6 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट से पंचक की शुरुआत हुई थी. इसका समापन 10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार वाले दिन शाम 6 बजकर 59 मिनट पर होगा. यानी इस दिन पूरे दिन पंचक का साया रहेगा. पंचक की शुरुआत गुरुवार के दिन हुई थी इसलिए शिव आराधना पर इसका कोई असर नहीं होगा.

 

 

सावन सोमवार का अभिजित मुहूर्त (Sawan Somwar Abhijit Muhurt)

सावन के पहले सोमवार वाले दिन सावन अष्टमी तिथि सुबह से लेकर शाम 06 बजकर 43 मिनट तक है. सुकर्मा योग दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से है, जो पूरी रात रहेगा. इस दिन का अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक है. 

 

 

पहले सावन सोमवार पर रुद्राभिषेक का समय (Rudrabhishek Timings)

पहले सावन सोमवार पर रुद्राभिषेक का खास संयोग बना है. इस दिन शिववास गौरी के साथ है और रुद्राभिषेक तभी होता है जब शिववास होता है. इस दिन रुद्राभिषेक का शुभ मुहूर्त प्रात: काल से लेकर शाम 06 बजकर 43 मिनट तक है. 

 

 

पहले सोमवार पर पूजा का शुभ मुहूर्त (Sawan Somwar Puja Ka Shubh Muhurt)

सावन के सोमवार के दिन प्रदोष काल में शिवजी की पूजा करने का विशेष महत्‍व माना गया है. सावन के पहले सोमवार पर शाम की पूजा का शुभ महूर्त शाम को 5 बजकर 38 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक है. ऐसी मान्‍यता है कि शाम के वक्‍त में रुद्राभिषेक करने से शिवजी सभी कष्‍टों को दूर करते हैं.

 

 

सावन सोमवार के दुर्लभ उपाय

शास्त्रों के अनुसार शिव जी को कई तरह के पुष्य प्रिय है लेकिन मान्यता है कि सावन सोमवार की पूजा में शिवलिंग पर कमल के फूल चढ़ाने से व्यक्ति की सोई किस्मत जाग उठती है. सावन सोमवार को प्रदोष काल में ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय इस मंत्र का जाप करते हुए शिवलिंग शिवलिंग पर कमल का पुष्प चढ़ाएं. ये शिव का धनदायक मंत्र है. मान्यता है इस उपाय से गरीबी 7 जन्मों तक छू भी नहीं सकती.

 

 

सावन सोमवार की पूजा सामग्री

सावन सोमवार में शिव पूजा के लिए विशेष पूजन सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए कच्चा दूध, गंगाजल, दही, घी, शहद, भांग, धतूरा, शक्कर, केसर, चंदन, बेलपत्र, अक्षत, भस्म, रुद्राक्ष, शमी पत्र, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, फल, कपूर, धूप, दीप, शिव के प्रिय फूल (हरसिंगार, आक, कनेर), इत्र, पंचमेवा, काला तिल, सोमवार व्रत कथा पुस्तक एकत्रित कर लें.

 

 

सावन में इस बार आएंगे 8 सोमवार

इस साल अधिकमास लगने के कारण सावन 2 महीने यानी 59 दिनों का होगा और सावन में कुल 8 सोमवार के पड़ेंगे. इसमें केवल 4 सावन सोमवारी के व्रत ही मान्य होंगे. 

 

 

सावन का पहला सोमवार व्रत- 10 जुलाई 2023

सावन का दूसरा सोमवार व्रत- 17 जुलाई 2023

सावन का तीसरा सोमवार व्रत- 21 अगस्त 2023

सावन का चौथा सोमवार व्रत- 28 अगस्त 2023

 

 

पहला सावन सोमवार 2023 चौघड़िया मुहूर्त

अमृत (सर्वोत्तम) - सुबह 05.30 - सुबह 07.14

शुभ (उत्तम) - सुबह 08.58 - सुबह 10.42

प्रदोष काल मुहूर्त - रात 07.22 - रात 08.38

 

 

सावन का पहला सोमवार कल

कल यानी 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इस दिन भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत रखते हैं और पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. माना जाता है कि सावन के सोमवार के दिन किए गए उपायों से भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं.

 

 

Lord Shiva: सावन का महीना शंकर भगवान को समर्पित है. भगवान शिव की पूजा के लिए सावन का महीना बेहद खास माना जाता है. इस बार सावन का महीना बहुत ही खास रहने वाला है. इस बार सावन का महीना एक नहीं बल्कि पूरे दो महीने का होने जा रहा है.

 

 

सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई यानि आज है. सावन सोमवार के व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है. इस साल सावन मास में कुल 8 सावन सोमवार व्रत हैं. 4 सावन सोमवार और 4 सावन अधिक सोमवार व्रत. सावन सोमवार व्रत के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा विधि विधान से की जाती है. जिनको मनचाहे जीवनसाथी की कामना होती है, वे सावन सोमवार व्रत रखते हैं. 

 

 

सोमवार का व्रत रने से सुख, समृद्धि और उन्नति की मनोकामना पूरी होती है. सावन सोमवार व्रत के कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी है. यदि आप उन नियमों को नहीं मनाते हैं तो आपका व्रत निष्फल भी हो सकता है. सावन के पहले सोमवार के दिन बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है. सावन को मनोकामना पूर्ति महीना कहा जाता है, क्योंकि त्रिदेव में शिव ही ऐसे देवता है जिनकी सच्चे मन से पूजा की जाए तो वह बेहद जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.

 

 

सावन सोमवार के दिन शिव पूजा जल्द फलित होती है. वैसे तो शिव जी एक लौटा जल से ही खुश हो जाते हैं लेकिन सावन सोमवार की पूजा में कुछ विशेष सामग्री का इस्तेमाल किया जाए तो मनचाहा वरदान मिलता है. 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed