बोलता गांव डेस्क।।
उत्तर प्रदेश की एटीएस यानी आतंकवाद निरोधक दस्ता और दुर्ग पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दावा किया गया है कि उन्होंने स्टील सिटी भिलाई से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी का नाम वहीजुद्दीन बताया जा रहा है। उसे मंगलवार शाम स्मृतिमार इलाके के एसबीआई कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस उसे अपने साथ ले गई। दुर्ग पुलिस और एटीएस पिछले दो दिनों से संदिग्ध आतंकी वहीजुद्दीन की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उनकी मौजूदगी के बाद ये सारी कार्रवाई की गई।
बताया जा रहा है कि वहीजुद्दीन छत्तीसगढ़ का रहने वाला है जबकि उसने यूपी की एएमयू यानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी की है। वह अलीगढ़ के एक निजी कोचिंग सेंटर में भी पढ़ाता था।
यूपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताकि आतंकी वजीहुद्दीन और उसके साथ शामिल कई लोग देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। वजीहुद्दीन के संबंध ISIS से बताए जा रहे हैं।
दुर्ग पुलिस के जानकारी अनुसार यूपी एटीएस ने कार्रवाई से पहले दुर्ग पुलिस को सारी जानकारी दी थी। उसके बाद एक ऑपरेशन को अंजाम देकर आतंकी वजीहुद्दीन को गिरफ्तार किया गया। इस बारे में यूपी एटीएस की तरफ से अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।