बोलता गांव डेस्क।। भारत में एक बार फिर से धरती डोली है, जहां लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 थी। फिलहाल अभी तक इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन की टीमें जांच कर रही हैं। वहीं झटके महसूस होते ही बड़ी संख्या में लोग निकलकर खुली जगहों पर आ गए। जिस वजह से काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी क मुताबिक
लद्दाख के कारगिल जिले में सोमवार शाम 7.01 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.0 थी। देश में ये 24 घंटे के अंदर दूसरा भूकंप का झटका है। इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के नासिक में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 3.9 थी। हालांकि उस दौरान भी कोई नुकसान नहीं हुआ था।
भूकंप के दौरान बरतें ये सावधानियां
भूकंप के दौरान अगर आप मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में मौजूद हैं, तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। इसके बाद खुले मैदान की ओर भागें। अगर आप घर के अंदर हैं तो कोने और मेज के नीचे छुप जाएं। भूकंप आने की स्थिति में किसी बिल्डिंग के आसपास ना खड़े हों। अगर आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। ऐसी स्थिति में सीढ़ियों का इस्तेमाल करना ही सही होता है।