#Municipal Corporation: नगर निगम की अधूरी कार्यवाही सभी दुकानों को नोटिस जारी कर केवल कुछ ही दुकानों को सील किया गया

रायपुर: नगर निगम की अधूरी कार्यवाही भाटागांव बस स्टैंड के ट्रैवल एजेंटों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम रायपुर ने भाटागांव बस स्टैंड क्षेत्र की सभी दुकानो को नोटिस जारी कर केवल कुछ ही दुकानों को सील किया गया है बोलतागांव की टीम ने सील की गई दुकानों के मालिक से बात की गई जिसमें पता चला है कि नगर निगम द्वारा सभी दुकानों को नोटिस जारी किया गया था पर सिर्फ ट्रैवल एजेंट के ऊपर ही कार्यवाही की गई है। 
 
ट्रेवल एजेंटों से बात करने पर पता चलता है कि कार्यवाही इकतरफा की गई है। ट्रैवल एजेंट का कहना यह है कि जब से बस स्टैंड भाटागांव रायपुर में आया है कभी भी जाम नहीं लगा है। 

IMG 20230618 WA0154

 
बताया जा रहा है कि बीना प्लानिंग के डिवाइडर बनाया गया है जिस पर नगर निगम ने रोक लगा दी साथ ही आईएसबीटी बस स्टैंड से भाटागांव चौक तक नाला निर्माण भी किया जा रहा था जिसका लोगों ने विरोध किया और उस पर भी रोक लगा दी गई है। 

IMG 20230618 WA0157

 
 बताता जा रहा है कि भाटागांव चौक से कुछ दूर किसी के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और भाटागांव से सीतला चौक तक शाम के समय रोज रात में जाम लगता है वह पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
 

ठेले-खोपचे वालों की वजह से यातायात व्यवस्था ख़राब

 
भाटागाँव सरकारी स्कूल के पीछे वाली रोड़ मठपुरेना जाने वाली रास्ते में ठेले वालों के कारण जाम लगता है। रोंग साइड पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था ख़राब होती है जिसका विरोध बस संचालक ने किया और नगर निगम ऑफिस पहुंच के महापौर से मिलकर सील की गई दुकानों को खोलने को पत्र लिखा और महापौर ने आश्वासन दिया कि ऐसी कोई कार्यवाही नहीं होगी।
Rate this item
(1 Vote)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed