सावधान! 31 दिसंबर तक फटाफट निपटा लें यह काम, वरना बंद हो जाएगा बैंक खाता... Featured

बोलता गांव डेस्क।। साल 2021 खत्म होने में आज के बाद केवल 4 दिन बाकी हैं। फिर नया साल 2022 शुरू होगा। मगर कुछ जरूरी काम हैं, जिन्हें 2021 के रहते दिनों में निपटाना जरूरी है। इनमें डीमैट-ट्रेडिंग खातों का केवाईसी, वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल करना और पेंशनभोगियों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना शामिल है। इसी तरह एक और काम है, जो अगर आपने नहीं किया तो आपका बैंक खाता बंद हो सकता है। असल में कुछ समय पहले आरबीआई ने बैंकों के खाताधारकों के लिए केवाईसी को जरूरी कर दिया था। ऐसा न किया जाए तो बैंक सख्ती कर सकते हैं, जिसमें आपका खाता फ्रीज भी किया जा सकता है।

फ्रीज हो जाएगा खाता
जो लोग अपने बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट नहीं कर रहे हैं तो 1 जनवरी 2022 में उनके खातों सीज किया जा सकता है। यदि ऐसा हुआ तो आप अपने अकाउंट से कोई लेन-देन नहीं कर पाएंगे। बता दें कि मई महीने में आरबीआई की तरफ से इसके लिए अरिरिक्त समय दिया गया था। आरबीआई ने बैंकों से कहा था कि अगर केवाईसी अपडेट नहीं किया गया है तो वे 31 दिसंबर, 2021 तक बैंक खातों को फ्रीज न करें। अब ये डेडलाइन नजदीक आ गयी है।
इनके लिए भी केवाईसी जरूरी
कैसे होगा केवाईसी
केवाईसी (नो योअर कस्टमर) के तहत आपको पहचान और एडरेस प्रूफ देना होगा। आरबीआई के नियम अलग अलग हैं। सबसे पहले तो पैसों की लेन-देन के लिए केवाईसी जरूरी है। वे बैंक खाते जिनसे ज्यादा ट्रांजैक्शन हो या जिनमें अधिक जोखिम वाले खाताधारकों के लिए हर दो साल में केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है। मगर कम जोखिम वाले खाताधारकों के लिए यही काम 10 साल में एक बार कराना जरूरी होता है।

इनके लिए भी केवाईसी जरूरी
कुछ बैंक खाते ऐसे हो सकते हैं, जिनका इस्तेमाल लंबे समय तक न किया गया हो। ऐसे खातों के लिए भी केवाईसी अपडेट जरूरी है। जिन जरूरी दस्तावेजों से आप केवाईसी करा सकते हैं उनमें पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मनरेगा कार्ड और पैन कार्ड शामिल हैं। घर बैठे ऑनलाइन तरीके से भी ये काम किया जा सकता है। इसके लिए नेट बैंकिंग एक्टिव होनी चाहिए।

केवाईसी वैलिडिटी एक्सपायर
ऐसे सैकड़ों ग्राहक हैं जिनकी केवाईसी वैलिडिटी समाप्त हो रही है। यदि आप भी ऐसे लोगों में शामिल है तो काम को निपटाने में देर न करें। आरबीआई ने बैंकों से कहा था कि वे कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर केवाईसी पर जोर न दें। वैसे केवाईसी अनुपालन को अपडेट करने की आवश्यकता केवल बैंकों के लिए नहीं है बल्कि हर विनियमित वित्तीय संस्था के लिए है। इसमें फाइनेंस कंपनियां, म्यूचुअल फंड, ब्रोकिंग हाउस और डिपॉजिटरी शामिल हैं।
ये काम भी करना जरूरी
ये काम भी करना जरूरी
सरकारी रिटायर्ड लोगों को हर साल अपना जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट जमा करना होता है। अब वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा 31 दिसंबर 2021 तक है। इस डेडलाइन को भी आगे बढ़ाया गया है। अपनी पेंशन लगातार प्राप्त करने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है। जो लोग कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के सदस्य हैं, उनके पास ज्यादा समय है।


Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed