ओमिक्रॉन: इलेक्शन कमीशन का 5 राज्यों में चुनाव टालने का इरादा नहीं! Featured

बोलता गांव डेस्क।। देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को टाले जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है कि चुनाव को टाला जाए। सूत्रों ने सोमवार को कहा है कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले पांच राज्यों के चुनाव स्थगित होने की संभावना नहीं है। चुनाव आयोग समय पर ही चुनाव कराएगा।

अपने शेड्यूल पर टिका रहना चाहता है आयोग
जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग अपने शेड्यूल पर टिका रहना चाहता है। चुनावों को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग के अफसरों ने स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक की है। जनवरी के पहले सप्ताह में फिर से स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों संग आयोग की मीटिंग होगी। इसके बाद चुनावों को लेकर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल यही इशारा किया गया है कि ओमिक्रॉन के चलते चुनावों को आगे के लिए स्थगित नहीं किया जाएगा।

मंगलवार को आयोग का यूपी का दौरा
चुनाव आयोग ने चुनाव में जाने वाले पांचों राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर) में टीका कवरेज और ओमिक्रॉन के मामलों की जानकारी भी मांगी है। साथ ही इस पर भी चर्चा की है कि ओमिक्रॉन के बीच मतदान कराने के लिए किस तरह के कोविड प्रोटोकॉल की आवश्यकता होगी। चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग मंगलवार को उत्तर प्रदेश का दौरा करेगा। साथ ही चुनाव आयोग चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ भी बैठक करेगा।

पांच राज्यों में होने हैं चुनाव
अगले साल, 2022 में फरवरी-मार्च में पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। हाल के दिनों में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़े हैं। इसके चलते कई पाबंदियां लागू की गई हैं। वहीं पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी से एक अपील की थी कि चुनावी रैलियां रोकी जाएं और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को टाल दिया जाए। जिसके बाद चुनाव टाले जाने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया।


Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed