बोलता गांव डेस्क।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बुधवार 22 दिसंबर को सोनभद्र के राबर्ट्सगज पहुंचे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है उन पर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कोई असर नहीं पड़ेगा।' इस दौरान सीएम योगी ने जिलेवासियों को 514 करोड़ रुपय की सौगात दी। 250 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास एवं 79 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
जनसभा को संबोधित करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में 'जन विश्वास यात्रा' भी निकाली। यात्रा के बाद सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है उन पर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का कोई असर नहीं पड़ेगा। जिन्होंने एक डोज़ लिया है वो दूसरी डोज़ जरूर लें और जिन्होंने ने एक भी नहीं ली है वो दोनों डोज़ जरूर ले ताकि हम लोग तीसरी वेव को आने से पहले ही रोक सकें।'
सीएम योगी ने आगे बोलते हुए कहा, 'पहले की सरकार रामभक्तों पर गोली चलाती थी, अब की सरकार रामभक्तों पर पुष्प वर्षा करती है और राम मंदिर के भव्य निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाने का काम करती है।' जनसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि गैंगस्टर और माफिया पहले सोनभद्र में लोगों का शोषण करते थे। महिलाएं सुरक्षित नहीं थी। लेकिन 2017 के बाद पीएम आवास योजना शुरू हुई और हर घर को शौचालय योजना से जोड़ा। आज सोनभद्र के हर गांव में बिजली और पीने का पानी मिला।
जन विश्वास यात्रा सोनभद्र आई है और अपने साथ मेडिकल कॉलेज का भाग्य भी लेकर आई है। सोनभद्र के लोगों का नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि आजादी के बाद इस शहर को विकास से दूर रखा गया। इस दौरान उन्होंने किसानों, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सरकार की योजनाओं का बखान किया। सीएम ने कहा कि प्राकृतिक संसाधन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के सबसे समृद्ध जिलों में से एक जनपद सोनभद्र में जन विश्वास यात्रा आई है और साथ में मेडिकल कॉलेज की सौगात भी लाई है।