कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए पेट्रोल की कीमत पर क्या पड़ा असर? Featured

बोलता गांव डेस्क।। आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है, ये लगातार 44वां दिन है, जब तेल के दाम नहीं बढ़े हैं। बता दें कि पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती है। जबकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव जारी है, WTI Crude की कीमतें 72 डॉलर से ऊपर चली गई है। इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल का रेट स्थिर है।

ये हैं आज के पेट्रोल के दाम दिल्ली
: 95.41 रुपये प्रति लीटर मुंबई
: 109.98 रुपये प्रति लीटर कोलकाता
: 104.67 रु रुपये प्रति लीटर चेन्नई
: 101.40 रुपये प्रति लीटर बेंगलुरु
: 100.58 रुपये प्रति लीटर लखनऊ
: 95.28रुपये प्रति लीटर हैदराबाद
:108.20 रुपये प्रति लीटर श्रीगंगानग
: 112 रुपये प्रति लीटर पोर्ट ब्लेयर
: 82.96 रुपये प्रति लीटर

ये हैं आज के डीजल के दाम दिल्ली
: 86.67 रुपये प्रति लीटर मुंबई
: 94.14 रुपये प्रति लीटर कोलकाता
: 89.79 रु रुपये प्रति लीटर चेन्नई
: 91.42 रुपये प्रति लीटर बेंगलुरु
: 85.01 रुपये प्रति लीटर लखनऊ
: 86.80 रुपये प्रति लीटर हैदराबाद
: 94.62 रुपये प्रति लीटर


घर बैठे ऐसे चेक करें तेल के दाम
इस वेबसाइट पर क्लिक करें https://iocl.com/petrol-diesel-price या गूगल के प्ले स्टोर से IOC का ऐप डाउनलोड करें। या तो 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें। इसके लिए आपको RSP<�स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 SMS करना होगा।

यहां घटे हैं तेल के दाम
लद्दाख, कर्नाटक, पुडुचेरी, जम्मू और कश्मीर, सिक्किम, मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, असम, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, गुजरात, नागालैंड , पंजाब, गोवा, मेघालय, ओडिशा, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, अंडमान और निकोबार, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा।


Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed