बोलता गांव डेस्क।। दोस्तों, अमेरिका से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल हुआ ये कि वहां के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाली वेट्रेस को एक अमीर शख्स ने साढ़े तीन लाख रुपए की भारी भरकम टिप दी। इतनी मोटी रकम पाकर वह काफी खुश थी, लेकिन उसे क्या पता था कि उसे मिली साढ़े तीन लाख रुपए की टिप उसकी नौकरी के लिए खतरा बन जाएगी। उस वेट्रेस की खुशी रेस्टोरेंट मालिक को हजम नहीं हुई और उसने उसे नौकरी से निकाल दिया।
टिप पाकर काफी खुश थीं रेयान
30 वर्षीय रेयान ब्रांड्ट अर्कांसस के बेंटनविल में ओवन एंड टैप नाम के रेस्टोरेंट में काम करती थी। वहां पर खाना खाने आए एक बिजनेसमैन ने उसकी सेवाओं के लिए उसे साढ़े तीन लाख रुपए की टिप दी। जब बिजनेसमैन ने उसे टिप देने की घोषणा की तो वह भावुक हो गईं, उसे रोते देख उस बिजनेसमैन ने उसे गले से लगा लिया। टिप पाकर वह खाफी खुश थी, लेकिन उसकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और रेस्टोरेंट के मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया।
मालिक ने सारी टिप साथियों में बांटने को कहा
दरअसल जैसे ही महिला को वह टिप मिली, रेस्टोरेंट के मालिक ने कहा कि आपको यह टिप अपने साथियों में बांटनी होगी। जबकि अब तक की नौकरी में उससे ऐसा पहले कभी नहीं कहा गया था। हकीकत तो ये है टिप पर उसी वेटर का हक होता है जिसे वह दी जाती है। खाना खाने आया कोई भी व्यक्ति वेटर की सर्विस से खुश होकर उसे टिप देता है। लेकिन रेस्टोरेंट के मालिक ने महिला से यह टिप उसके साथ काम करने वाले साथियों के साथ शेयर करने को कहा।
बिजनेसमैन से शिकायत करना रेयान को पड़ा
भारी रेयान ने कहा कि उससे सारी टिप को शिफ्ट मैनेजर को देने को कहा गया और कहा गया कि तुम केवल 20 प्रतिशत लेकर जा सकती हो। जबकि रेयान उस टिप के पैसों से अपना स्टूडेंट लोन चुकाना चाहती थीं जो अर्कांसस विश्वविद्यालय में स्पेनिश की पढ़ाई कर रही थीं। जब रेयान ने ये बाद टिप देने वाले शख्स को बताई तो मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया।
बिजनेसमैन ने आगे आकर की रेयान की मदद
जुटाया फंड कुछ दिनों बाद जब मिस्टर वाइस (बिजनेसमैन) को इस बाद की खबर लगी की रियान को नौकरी से निकाल दिया गया है तो वे वापस रेस्टोरेंट गए और अपनी टिप वापस ली और उसे सीधे रेयान के हाथों में थमा दिया। हालांकि रेस्टोरेंट के मालिक ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। रेयान की मदद के लिए मिस्टर वाइस ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर उनके लिए मदद मांगी। उन्होंने लिखा की मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस दयालु महिला के साथ ऐसा क्यों किया गया। इसके बाद उन्होंने एक GoFundMe पेज बनाया और रेयान को बहुत दयालु महिला बताकर उनके लिए फंट जुटाया। जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कोरोना महामारी में भी दो-दो नौकरी करती थीं। मिस्टर वाइस द्वारा जनता से की गई अपील रंग लाई और अभी तक उन्होंने उस पेज के माध्यम से 6,580 पाउंड जुटा लिए हैं।