प्रेम पाने के चक्कर में युवक ने ली तांत्रिक की मदद, गंवा बैठा 43 लाख Featured

गुजरात: अहमदाबाद में बड़ी ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां एक कारोबारी ने प्रेम पाने की तलाश में ऐसा गलत रास्ता पकड़ लिया. जिसके बाद उसे सिर्फ पछताना ही पड़ता है. ऐसे ही अहमदाबाद में एक तांत्रिक ने इन्हीं बातों से एक कारोबारी शख्स को अपने वश में कर लिया. प्रेम के लालच में कारोबारी तांत्रिक के चक्कर में फंस गया और तांत्रिक उसे 43 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया. हालांकि आरोपी तांत्रिक रफूचक्कर हो गया है और पीड़ित ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है.

दरअसल, ये मामला अहमदाबाद जिले के घाटलोडिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इलेक्ट्रिक शॉप के मालिक अजय पटेल का एक लड़की से प्रेम संबंध हो गए थे. लेकिन प्रेमिका के परिवार में कुछ परेशानी आने के चलते उसने पीड़ित अनिल से बात करना बंद कर दिया था. वहीं, अजय उसके प्रेम में पागल हो गया था. लेकिन, पीड़ित युवक ने प्रेमिका के परिजनों की समस्या निपटाने के बजाए उसे अपने वश में करने के लिए तंत्र विद्याओं का सहारा लेने के फिराक में सोचा और एक तांत्रिक के चक्कर में फंस गया.

बीते 3 महीने में पीड़ित ने तांत्रिकों को दिए लाखों रुपए

इसके बाद पीड़ित अजय ने तांत्रिक विधि जानने वाले अनिल जोशी, उसकी पत्नी और उनके गुरू के संपर्क में आए. पहले ही दिन तीनों आरोपी समझ गए थे कि अनिल को किस तरह जाल में फंसा कर लूटना है. तीनों ही आरोपियों ने तांत्रिक विधि कराने के नाम पर लाखों रुपए उससे ऐंठते रहे. इस दौरान आरोपियों ने तीनों लोगों से शुरुआत में ही अजय से 5 लाख रुपए ऐंठ लिए थे. इसके बाद धीरे-धीरे 2-3 लाख रुपए पूजा कराने के नाम पर कहकर वसूलते रहे कि तांत्रिक विधि में लंबा समय लगता है, लेकिन उससे कामयाबी जरूर मिलती है. इसी तरह पीड़ित अजय ने उन्हें बीते 3 महीनों में लगभग 43 लाख रुपए दे दिए.

ना प्रेम मिला, ना प्रेमिका वश में आई

तांत्रिक की बातों के जाल में फंसकर अजय ने तंत्र विद्या के लिए दुकान के नाम पर लोन तक ले लिया. वहीं, उसने कुछ परिचितों से लाखों रुपए उधार भी ले लिए. लेकिन तंत्र विद्या से तो अजय को प्रेमिका मिली और न ही उसके वश में आई. और तो और आरोपी तांत्रिक भी गायब हो गया. इसके बाद जब अजय को होश आया तो उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के लिए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 30 August 2021 09:11

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed