हाथी के बच्चे का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जानिए पूरा मामला Featured

बलरामपुर: जिले में एक हाथी के बच्चे का शव पाया गया है। इसकी सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग ने हाथी के मौत के कारणों का वास्तविक कारण जानने पोस्टमार्टम कराया है। वहीं वर्तमान समय में बलरामपुर, वाड्रफनगर और रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के सरहदी क्षेत्र में 12 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसमें 4 नर, 5 मादा एवं 3 बच्चे मौजूद थे।

जानकारी के मुताबिक मानपुर सर्किल के मानिकपुर के कक्ष क्रमांक आरएफ 759 में नाला के पास हाथी के बच्चे का शव बरामद हुआ है, जिसकी सूचना मिलते ही डीएफओ लक्ष्मण सिंह, एसडीओ एसएल वर्मा, रेंजर रविशंकर श्रीवास्तव समेत वन अमला मौके पर पहुंचे। प्रथम दृष्टया प्राकृतिक मृत्यु की आशंका जताई जा रही है।

ग्रामीणों से हाथियों के दल से दूर रहने की अपील

वहीं वन विभाग ने सम्बन्धित क्षेत्रों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथियों के दल से दूर रहने तथा हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की समझाइश दी है। वन विभाग लगातार मानव हाथी द्वंद रोकने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed