बोलता गांव डेस्क।।
गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के वनांचल क्षेत्रों के छात्रावासों-आश्रमों में सोलर संयंत्र की स्थापना कर प्रकाश व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना मद से प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास धोबहर, भर्रीडांड, अमेराटिकरा, बगरार एवं उषाढ और कन्या आश्रम बेलझिरिया में सोलर संयंत्र की स्थापना की गई है।
पहले इन छात्रावासों में सी.एस.पी.डी.सी.एल. की बिजली चली जाने के बाद बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी। जिससे वहां निवासरत छात्राओं के अध्यापन कार्य एवं अन्य गतिविधियां प्रभावित होती थी। क्रेडा द्वारा सौर संयंत्र की स्थापना करने से छात्राओं का अध्ययन कार्य एवं अन्य गतिविधियां बिजली चले जाने के बाद भी अच्छे से हो पा रहा है। साथ ही छात्रावास प्रांगण में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था होने से छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हैं।