बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। इस वक्त पूरे देश की नजरे आयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठान पर टिकी है। वहीं 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में आधे दिन का अवकाश जारी किया गया है। इसे लेकर सामान्य प्रशासन ने आदेश जारी किया गया है।
बता दें केंद्र सरकार ने इसे पहले आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। केंद्र सरकार के मुताबिक, 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े समारोहों में भाग लेने के लिए कर्मचारियों की भारी मांगों के बाद केंद्र ने देश में केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानों को आधे दिन के लिए बंद करने की घोषणा की है।